Advertisement

बेटी रोहिणी का बलिदान, लालू यादव को मिलेगा जीवनदान

नई दिल्ली। लगातार बीमरियों से जूझ रहे राजद के संस्थापक एवं कद्दावर नेता लालू प्रसाद यादव इस समय 56 से अधिक बीमारियों की चपेट में हैं, जिसमें उनकी किडनी सबसे अधिक प्रभावित है। लालू प्रसाद यादव की पुत्री रोहिणी आचार्य ने पिता लालू को अपनी किडनी दान करने का फैसला किया है जो कि, विश्व […]

Advertisement
बेटी रोहिणी का बलिदान, लालू यादव को मिलेगा जीवनदान
  • November 11, 2022 12:12 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। लगातार बीमरियों से जूझ रहे राजद के संस्थापक एवं कद्दावर नेता लालू प्रसाद यादव इस समय 56 से अधिक बीमारियों की चपेट में हैं, जिसमें उनकी किडनी सबसे अधिक प्रभावित है। लालू प्रसाद यादव की पुत्री रोहिणी आचार्य ने पिता लालू को अपनी किडनी दान करने का फैसला किया है जो कि, विश्व में सभी पुत्र एवं पुत्रियों के लिए मिसाल है।

ठुकरा दी थी रोहिणी की पेशकश

राजद के संस्थापक लालू यादव की पुत्री रोहिणी आचार्य की सलाह पर ही लालू यादव को सिंगापुर ले जाने की तैयारियां की जा रही हैंं। हम आपको बता दें किं लालू की दूसरी बेटी रोहिणी सिंगापुर में ही रहती है, उन्होने डॉक्टरों की परामर्श के बाद लालू यादव को सिंगापुर बुलाने की तैयारियां की हैं और डॉक्टरों के कहने पर किडनी ट्रांस्प्लांट का भी मन बना लिया है। आरम्भ में लालू यादव ने रोहिणी की किडनी लेने से साफ मना कर दिया। लेकिन बहुत मनाने के बाद लालू यादव को मानना ही पड़ा।

20-24 नवंबर को फिर सिंगापुर जा सकते हैं लालू

गंभीर बीमारियों से जूझ रहे लालू यादव के स्वास्थय को लेकर चिंतित पुत्री रोहिणी आचार्य ने सिंगापुर में डाक्टरों के साथ बातचीत करके यह निष्कर्ष निकाला कि, लालू यादव को सिंगापुर बुलाकर किडनी ट्रांस्प्लांट करवाया जाएगा। रोहिणी की इस कवायद से सभी लोगों को प्रेरणा लेनी चाहिए। इसी माह की 20-24 तारीख को लालू यादव दोबारा सिंगापुर के लिए रवाना होंगे, जहाँ ऑपरेशन द्वारा उनकी किडनी का ट्रांस्पलांट किया जाएगा।

सभी को मिलेगी प्रेरणा

जहाँ एक ओर आज के युग में मां बाप के वृद्ध हो जाने के बाद कुछ संताने उन्हे वृद्ध आश्रम का रास्ता दिखा देती हैं, वहीं दूसरी ओर रोहिणी का यह क़दम उन लोगों को शर्मिंदा करेगा जिन्हे मां बाप को पालना ही मुश्किल होता है। तथा यह फैसला युवा पीढ़ी को जाग्रुक करेगा कि, माता एवं पिता के लिए किसी भी तरह का बलिदान कम होता है।

Advertisement