पटना: अगले ही साल देश में लोकसभा चुनाव होना है ऐसे में विपक्ष और मोदी सरकार के बीच की तल्खी बढ़ना तो स्वाभाविक है. विपक्षी पार्टियों ने मिलकर मोदी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल लिया है. इसी कड़ी में बिहार के पूर्व सीएम और RJD सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने लोकसभा चुनाव को लेकर बड़ा दावा कर दिया है. उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए दावा किया कि साल 2024 में होने जा रहे लोकसभा चुनाव में महागठबंधन 300 सीटों से जीत दर्ज़ करेगा.
गुरुवार (6 जुलाई) को लालू यादव ने ये बयान दिया वह पटना से दिल्ली पहुंचे हुए थे. इस दौरान लालू यादव ने दिल्ली में पत्रकारों से बातचीत की. पत्रकारों ने जब RJD सुप्रीमो से सवाल किया कि पीएम का चेहरा कौन होगा? तो उसपर लालू यादव ने कहा कि पीएम जो भी हो बिना पत्नी के नहीं रहना चाहिए. गौरतलब है कि 23 जून को पटना में हुई विपक्षी बैठक में उन्होंने राहुल गांधी को शादी कर लीजिए कहा था. इस पर लालू ने कहा कि शादी की बात अलग है पीएम बनने की बात अलग है. वह आगे कहते हैं कि जो भी बिना पत्नी के प्रधानमंत्री की कोठी में रहते हैं ये गलत है. इस प्रथा को ख़त्म होना चाहिए.
पत्रकारों से बात करते हुए लालू यादव ने पीएम मोदी पर भी निशाना साधा और कहा कि पीएम मोदी जिसको करप्ट कहते थे उसी को मंत्री बना दिया. इसके अलावा जब लालू यादव से लोकसभा चुनाव को लेकर पूछा गया कि विपक्ष को कितनी सीटें मिलेंगी तो उन्होंने दावा किया कि “कम से कम 300 सीटें।”
बता दें, भाजपा के खिलाफ महागठबंधन लोकसभा चुनाव की तैयारी कर रहा है. हाल ही में पटना में विपक्षी दलों की बैठक हुई थी जिसमें की राज्यों के सीएम और पूर्व सीएम शामिल हुए थे. इस बैठक के बाद संकेत भी दिया गया कि विपक्ष की अगली बैठक शिमला में होगी. बहरहाल गुरुवार को लालू यादव ब्लड जांच करवाने के लिए दिल्ली आए थे.
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने डियो कैडर में सहायक ऑपरेटर और…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने एक बार फिर भारतीयों का पिटारा खोल दिया है। बोर्ड ने…
महाराष्ट्र में छगन भुजबल के अजित पवार वाली एनसीपी के नेता भुजबल नई सरकार में…
रविचंद्रन अश्विन ने 2024 में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान अचानक रिटायरमेंट लेने का फैसला किया…
गुरुवार को अंबेडकर विवाद को लेकर संसद में जबरदस्त हंगामा देखने को मिला। इस दौरान…
25 साल की सेवा पूरी करने के बाद कर्मी अपने गृह क्षेत्र के नजदीक जा…