बिना पत्नी वाले को PM नहीं होना चाहिए… प्रधानमंत्री की दावेदारी को लेकर लालू का बड़ा बयान

पटना: अगले ही साल देश में लोकसभा चुनाव होना है ऐसे में विपक्ष और मोदी सरकार के बीच की तल्खी बढ़ना तो स्वाभाविक है. विपक्षी पार्टियों ने मिलकर मोदी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल लिया है. इसी कड़ी में बिहार के पूर्व सीएम और RJD सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने लोकसभा चुनाव को लेकर बड़ा […]

Advertisement
बिना पत्नी वाले को PM नहीं होना चाहिए… प्रधानमंत्री की दावेदारी को लेकर लालू का बड़ा बयान

Riya Kumari

  • July 6, 2023 4:00 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

पटना: अगले ही साल देश में लोकसभा चुनाव होना है ऐसे में विपक्ष और मोदी सरकार के बीच की तल्खी बढ़ना तो स्वाभाविक है. विपक्षी पार्टियों ने मिलकर मोदी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल लिया है. इसी कड़ी में बिहार के पूर्व सीएम और RJD सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने लोकसभा चुनाव को लेकर बड़ा दावा कर दिया है. उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए दावा किया कि साल 2024 में होने जा रहे लोकसभा चुनाव में महागठबंधन 300 सीटों से जीत दर्ज़ करेगा.

पीएम मोदी पर साधा निशाना

गुरुवार (6 जुलाई) को लालू यादव ने ये बयान दिया वह पटना से दिल्ली पहुंचे हुए थे. इस दौरान लालू यादव ने दिल्ली में पत्रकारों से बातचीत की. पत्रकारों ने जब RJD सुप्रीमो से सवाल किया कि पीएम का चेहरा कौन होगा? तो उसपर लालू यादव ने कहा कि पीएम जो भी हो बिना पत्नी के नहीं रहना चाहिए. गौरतलब है कि 23 जून को पटना में हुई विपक्षी बैठक में उन्होंने राहुल गांधी को शादी कर लीजिए कहा था. इस पर लालू ने कहा कि शादी की बात अलग है पीएम बनने की बात अलग है. वह आगे कहते हैं कि जो भी बिना पत्नी के प्रधानमंत्री की कोठी में रहते हैं ये गलत है. इस प्रथा को ख़त्म होना चाहिए.

शिमला में होगी अगली बैठक

पत्रकारों से बात करते हुए लालू यादव ने पीएम मोदी पर भी निशाना साधा और कहा कि पीएम मोदी जिसको करप्ट कहते थे उसी को मंत्री बना दिया. इसके अलावा जब लालू यादव से लोकसभा चुनाव को लेकर पूछा गया कि विपक्ष को कितनी सीटें मिलेंगी तो उन्होंने दावा किया कि “कम से कम 300 सीटें।”

बता दें, भाजपा के खिलाफ महागठबंधन लोकसभा चुनाव की तैयारी कर रहा है. हाल ही में पटना में विपक्षी दलों की बैठक हुई थी जिसमें की राज्यों के सीएम और पूर्व सीएम शामिल हुए थे. इस बैठक के बाद संकेत भी दिया गया कि विपक्ष की अगली बैठक शिमला में होगी. बहरहाल गुरुवार को लालू यादव ब्लड जांच करवाने के लिए दिल्ली आए थे.

Advertisement