पटना। बिहार की हॉट सीट में शामिल सारण एक नई वजह से चर्चा में आ गया है। यहां से रोहिणी आचार्य के खिलाफ लालू यादव चनावी अखाड़े में उतर गए हैं। आप सही सुन रहे हैं। वार्ड पार्षद से राष्ट्रपति तक के चुनाव में अपना दावा ठोक चुके लालू यादव अब रोहिणी आचार्य को टक्कर देते नजर आएंगे। हालांकि रोहिणी को टक्कर देने वाले लालू यादव उनके पिता नहीं है बल्कि उनके हमनाम का कोई और शख्स है।
रोहिणी के खिलाफ चुनावी मैदान में उतरे लालू प्रसाद यादव सारण लोकसभा क्षेत्र के मढ़ौरा के रहने वाले हैं। 2001 में उन्होंने गांव के वार्ड चुनाव से शुरुआत की थी। वो एमपी, MLA और MLC तक का चुनाव लड़ चुके हैं। इस बार का लोकसभा चुनाव वो राष्ट्रीय जनसंभावना पार्टी के बैनर तले लड़ रहे हैं। लालू प्रसाद यादव के 5 बेटे और 2 बेटियां है जबकि रोहिणी 7 बहनें और 2 भाई है।
लालू प्रसाद यादव का कहना है कि वो चुनाव में धन-बल की वजह से हार जाते हैं। लेकिन इस बार वो रोहिणी आचार्य को हरा देंगे। बता दें कि सारण सीट पर छठे चरण में 20 मई को वोटिंग होगी। 26 अप्रैल से नामांकन शुरू है। रोहिणी आचार्य 29 अप्रैल को अपना नामांकन दाखिल करेंगी।
मालूम हो कि रोहिणी आचार्य ने एमबीबीएस कर रखा है। साल 2002 में उनकी शादी रिटायर्ड इनकम टैक्स अधिकारी व लालू यादव के करीबी दोस्त राय रणविजय सिंह के बेटे समरेश सिंह से हुई थी। समरेश सिंह पेशे से सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं। पिछले 20 साल से रोहिणी अपने पति और दो बेटों के साथ में सिंगापुर और अमेरिका में रह रहीं हैं। साल 2017 में भी उनके चुनाव लड़ने की ख़बरें आई थी लेकिन तब उन्होंने चुनाव नहीं लड़ा।
Read also:
फ्लिपकार्ट बिग सेविंग डेज सेल में स्मार्टफोन्स पर आकर्षक छूट की पेशकश की जा रही…
बेहद करीबी पारिवारिक मीडिया को मिली जानकारी के मुताबिक, उन्होंने एक बार अपनी इटालियन पत्नी…
इस वायरल वीडियो में रेखा को अमिताभ बच्चन के पोते अगस्त्य नंदा को गले लगाते…
फआईआर में पिता ने कहा कि 10 लाख रुपये नकद देने के बाद अंगूठी की…
पाकिस्तान इंटरनेट स्पीड के मामले में 111 देशों में 100वें और ब्रॉडबैंड स्पीड में 158…
38वें राष्ट्रीय खेलों का आयोजन उत्तराखंड में होना है, इसलिए इन्हें 'उत्तराखंड 2025' नाम से…