पटनाः बिहार के उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी ने अपने बेटे की शादी का समारोह स्थल बदल दिया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, विवाह स्थल बदलने का फैसला सुशील मोदी ने सुरक्षा कारणों के चलते किया है. हालांकि जानकारों के अनुसार, जरूरत के मुताबिक व्यवस्थाओं के मद्देनजर विवाह का समारोह स्थल बदलने का फैसला किया गया है. वहीं कुछ लोग इसे लालू प्रसाद यादव के बेटे तेज प्रताप यादव की धमकी से भी जोड़कर देख रहे हैं.
उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी के बेटे उत्कर्ष का विवाह समारोह पहले पटना के राजेंद्र नगर स्थित उनके घर के पास शाखा मैदान में होना था. वहीं अब यह शादी वेटनरी कॉलेज मैदान में संपन्न होगी. सुशील मोदी ने शनिवार को एक बयान में कहा कि कुछ नेताओं की आपत्तिजनक टिप्पणी और धमकी के बाद अब उत्कर्ष और यामिनी का विवाह समारोह स्थल बदला जा रहा है.
सूत्रों की मानें तो विवाह स्थल बदलने के फैसले को सुशील मोदी भले ही तेज प्रताप यादव की धमकी से जोड़ने की कोशिश कर रहे हों लेकिन यह सब मेहमानों की लंबी फेहरिस्त और वाहनों के लिए पर्याप्त पार्किंग की सुविधा के चलते किया जा रहा है. RJD चीफ लालू प्रसाद यादव ने इस बारे में मीडिया से बात करते हुए सुशील मोदी को भरोसा दिलाया था कि उनके बेटे की शादी में तेज प्रताप कोई हंगामा नहीं करेंगे.
क्या कहा था तेज प्रताप यादव ने?
बीते बुधवार लालू यादव के बड़े बेटे पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव ने औरंगाबाद में जनसभा को संबोधित किया था. इस दौरान तेज प्रताप ने बिहार के उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी को घर में घुसकर मारने की धमकी दी थी. औरंगाबाद में तेज प्रताप ने कहा कि ‘सुशील मोदी कॉल कर रहे हैं अपन को. माननीय मंत्री जी हैं. पूर्व स्वास्थ्य मंत्री जी से बात कराइए. बोले हम का बात है. उसका लड़का का बियाह है, उत्कर्ष मोदी का. बुला रहा है. बेइज्जत कर रहा है. बुलाया तो वहीं हम पोल खोल देंगे पूरा जनता के बीच में. लड़ाई जारी है, हम थोड़े मानेंगे, वार करेंगे. चूंकि हम उसके घर मे घुस के मारेंगे. हम रुकने वाले हैं. उस शादी में वहीं हम सभा करेंगे. तोड़-फोड़ करेंगे. पोल खोलेंगे उसका. जो-जो गेस्ट को बुलाएगा हु जट आदमी है. हम लालू यादव की तरह मुंह पर बोलने वाले हैं.’
तेज प्रताप की धमकी के जवाब में सुशील मोदी ने कहा- लालू ने अपने बच्चों को कोई संस्कार नहीं दिए
आज के समय में हर व्यक्ति लंबे समय तक युवा और ऊर्जा से भरपूर दिखना…
दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद कुख्यात अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन तबीयत अचानक बिगड़ गई…
वास्तु शास्त्र में सुबह उठने के बाद कुछ कार्य करने पर प्रतिबंध है जिन्हे करने…
फिलहाल इस फिल्म की शूटिंग चल रही है, जिसे बीच में ही रोकना पड़ा है.…
राजमिस्त्री मोईनुद्दीन, उसकी पत्नी आसमा और उसकी तीन बेटियों का शव उनके किराये के घर…
महाराष्ट्र के पुणे से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां पर…