बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप के विवादित बयान के बाद बिहार के पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव ने अपनी सिक्योरिटी घटाए जाने को लेकर PM मोदी पर हमला बोला है. लालू ने ट्विटर पर लिखा, 'सुनो मोदी, लालू डरने वाला इंसान नहीं है. किसी दूसरे को डराओ, जैसे नीतीश को डराया. बिहार की 11 करोड़ जनता और बच्चा-बच्चा मेरा रक्षक है.'
पटनाः बिहार के पूर्व सीएम और RJD चीफ लालू प्रसाद यादव की सुरक्षा घटाए जाने को लेकर सियासी बवाल मचा हुआ है. सोमवार को लालू ने अपनी सुरक्षा में कटौती करने को लेकर ट्विटर पर लिखा, ‘सुनो मोदी, लालू डरने वाला इंसान नहीं है. किसी दूसरे को डराओ, जैसे नीतीश को डराया. बिहार की 11 करोड़ जनता और बच्चा-बच्चा मेरा रक्षक है.’ इस ट्वीट के कुछ देर बाद एक बार फिर लालू यादव ने ट्वीट किया, ‘PM मोदी नहीं चाहते हैं कि हम कहीं आए और जाए, मुझ पर कहीं भी हमला कराया जा सकता है. रेल मंत्री रहते गुजरात गया था तब मोदी सीएम थे. उस वक़्त भी इन्होंने मेरी गाड़ी पर पथराव करवाया था. मेरे गुजरात चुनाव में जाने के नाम से ही सुरक्षा काट दिया. लालू से काहे इतना डरते हो?’
इससे पहले लालू यादव ने बेटे तेज प्रताप का बचाव करते हुए कहा कि अगर एक बेटे को पता चले कि उसके पिता के खिलाफ षडयंत्र रचा जा रहा है, तो उसका ऐसी प्रतिक्रिया लाजमी है. हालांकि उन्होंने तेज प्रताप के बयान का समर्थन करने की बात से इनकार किया. लालू ने कहा, ‘मैंने तेज प्रताप से कहा है कि वो इस तरह की बयानबाजी न करे.’ बताते चलें कि रविवार को गृह मंत्रालय ने लालू यादव, पूर्व सीएम जीतन राम मांझी और शरद यादव समेत 8 VIP की सुरक्षा घटाने का फैसला किया था. लालू की जेड प्लस सुरक्षा हटाकर उसे जेड श्रेणी कर दिया गया है. लालू की सुरक्षा में तैनात एनएसजी कमांडोज़ भी वापस बुला लिए गए हैं.
सुनो मोदी, लालू डरने वाला इंसान नहीं है। किसी दूसरे को डराओ, जैसे नीतीश को डराया। बिहार की 11 करोड़ जनता और बच्चा-बच्चा मेरा रक्षक है।
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) November 27, 2017
पिता की सुरक्षा घटाए जाने से तिलमिलाए उनके बड़े बेटे और बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव ने पीएम मोदी के खिलाफ ही विवादित बयान दे डाला था. तेज प्रताप ने कहा, ‘हम लोगों का आए दिन कार्यक्रमों में आना-जाना लगा रहता है. लालू जी भी विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेते ही रहते हैं. ऐसे में सिक्योरिटी वापस लेना मर्डर कराने की साजिश रची जा रही है. हम इसका मुंहतोड़ जवाब देंगे और नरेंद्र मोदी जी की खाल उधड़वा देंगे.’ ऐसा पहली बार नहीं है कि तेज प्रताप ने विवादित बयान दिया हो. हाल में तेज प्रताप ने बिहार के डिप्टी सीएम सुशील मोदी को उनके घर में घुसकर मारने की धमकी दी थी.
PM मोदी नहीं चाहते हैं कि हम कहीं आए और जाए, मुझ पर कहीं भी हमला कराया जा सकता है।रेल मंत्री रहते गुजरात गया था तब मोदी सीएम थे। उस वक़्त भी इन्होंने मेरी गाड़ी पर पथराव करवाया था।मेरे गुजरात चुनाव में जाने के नाम से ही सुरक्षा काट दिया।लालू से काहे इतना डरते हो?
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) November 27, 2017
बीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा ने लालू यादव के बेटे तेज प्रताप के विवादित बयान पर कड़ी नाराजगी जताई है. सांसद प्रवेश वर्मा ने तेज प्रताप के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. बीजेपी सांसद ने संसद मार्ग थाने में तेज प्रताप के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. फिलहाल दिल्ली पुलिस मामले में जांच की बात कह रही है.
पीएम मोदी पर आपत्तिजनक टिप्पणी कर फंसे तेज प्रताप, BJP सांसद प्रवेश वर्मा ने दर्ज कराई FIR