Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • चारा घोटाले के दोषी लालू यादव को पहले दिन जेल में मिला ये खाना, राबड़ी देवी ने जताई लालू की तबीयत की चिंता

चारा घोटाले के दोषी लालू यादव को पहले दिन जेल में मिला ये खाना, राबड़ी देवी ने जताई लालू की तबीयत की चिंता

जेल जाने के पहले दिन लालू यादव को खाने में दाल, रोटी और गोभी की सब्जी खाने में मिली. लेकिन जेल में जाते ही उनकी पत्नी और बिहार की पू्र्व सीएम राबड़ी देवी को अपने पति की तबीयत की चिंता सता रही है. जेल जाने के बाद राबड़ी देवी पहली बार मीडिया के सामने आई और अपनी चिंता सबके सामने व्यक्त की

Advertisement
लालू यादव चारा घोटाला
  • December 25, 2017 11:48 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

रांची.  चारा घोटाले में दोषी पाए गए बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और आरजेडी प्रमुख लालू यादव का क्रिसमस और नया साल जेल में ही बनेगा. जेल जाने के पहले दिन उन्हें खाने में दाल, रोटी और गोभी की सब्जी खाने में मिली. लेकिन जेल में जाते ही उनकी पत्नी और बिहार की पू्र्व सीएम राबड़ी देवी को अपने पति की तबीयत की चिंता सता रही है. जेल जाने के बाद राबड़ी देवी पहली बार मीडिया के सामने आई और अपनी चिंता सबके सामने व्यक्त की. राबड़ी देवी ने बताया कि लालू प्रसाद की तबीयत लगातार खराब रहती है. उनकी उम्र काफी हो गई है. साथ ही राबड़ी देवी ने यह भी कहा कि लालू प्रसाद के दिल का ऑपरेशन हो चुका है. उन्हें दवाईयों की जरूरत होती है. राबड़ी देवी ने आगे कहा कि लालू प्रसाद खुद से दवाइयां नहीं ले सकते हैं. उन्हें दवाई देने के लिए कोई चाहिए होता है. इतना ही नहीं राबड़ी देवी ने कहा कि बिहार की जनता लालू प्रसाद के साथ है. उन्होंने लालू के समर्थकों से शांति बनाए रखने की अपील की. साथ ही तीन जनवरी को फैसले के दिन को लेकर राबड़ी देवी ने कहा कि उन्हें न्याय जरूर मिलेगा.

रांची के होटवार में बिरसा मुंडा जेल में लालू प्रसाद ने शनिवार को सीने में दर्द की शिकायत की थी. इसके बाद उन्हें घबराहट की भी परेशानी हो रही थी. डॉक्टरों की टीम ने उनका इलाज किया था. रविवार को दिनभर बिरसा मुंडा जेल के बाहर राजद के कई बड़े नेताओं के साथ सैकड़ों कार्यकर्ता लालू से मिलने के लिए हंगामा कर रहे थे मगर जेल के नियम के अनुसार रविवार का दिन होने के कारण किसी को नहीं मिलने दिया गया. रांची में सीबीआई की विशेष अदालत ने शनिवार को चारा घोटाला के एक मामले में लालू प्रसाद को दोषी करार दिया है. इस मामले में अदालत तीन तनवरी को सजा सुनाएगी. 

लालू प्रसाद यादव के खिलाफ आए फैसले को हाई कोर्ट में चुनौती देंगे- तेजस्वी यादव

चारा घोटाला: हॉटवार जेल में कैदी नंबर 3351 बने लालू प्रसाद यादव, बेचैनी में बिताई रात

Tags

Advertisement