Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • लालू यादव चारा घोटाला फैसलाः हजारीबाग की ओपन जेल में लालू को मिलेगा अटैच्ड बाथरूम-किचन, साफ पानी और गाय-भैंसे

लालू यादव चारा घोटाला फैसलाः हजारीबाग की ओपन जेल में लालू को मिलेगा अटैच्ड बाथरूम-किचन, साफ पानी और गाय-भैंसे

चारा घोटाला मामले में रांची की बिरसा मुंडा जेल में सजा काट रहे RJD चीफ लालू प्रसाद यादव को हजारीबाग की ओपन जेल में शिफ्ट करने की तैयारी की जा रही है. जहां लालू यादव के लिए गाय और भैंसे भी रखी जाएंगी. ओपन जेल में उन्हें एक्वागार्ड की भी सुविधा मिलेगी

Advertisement
Lalu yadav
  • January 8, 2018 12:44 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

रांचीः चारा घोटाला मामले में रांची की बिरसा मुंडा जेल में सजा काट रहे राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव को झारखंड के हजारीबाग की ओपन जेल में भेजने की तैयारी की जा रही है. जहां उन्हें बिरसा मुंडा जेल के अपेक्षा में ज्यादा सुविधाएं की मिलेंगी. ओपन जेल में लालू को अटैच्ड बाथरूम साथ पानी के लिए एक्वागार्ड की सुविधा भी मिलेगी. इसके साथ ही लालू यादव के लिए गाय और भैंसे भी रखी जाएंगी. बता दें कि सीबीआई जज शिवपाल सिंह ने सजा का ऐलान के वक्त लालू की उम्र की उम्र का ध्यान रखते हुए उन्हें ओपन जेल भेजने की अनुशंसा की थी.

बता दें कि ओपन जेल में दूसरी जेलों की अपेक्षा में ज्यादा सुविधाएं दी जाती हैं और चारा घोटाला में सजा काट रहे लालू यादव सहित 15 दोषी उम्रदराज हैं . हजारीबाग की ओपन जेल में 100 कॉटेज हैं सभी कॉटेज में किचन और बाथरूम अटैच्ड हैं. इसके अलावा लालू यादव के लिए गाय और भैंसे भी रखी जाएंगी. जज शिवपाल ने टिप्पणी की थी कि लालू को गाय पालने का अनुभव है, ऐसे में उनके लिए हजारीबाग को ओपन जेल सही रहेगी.

शनिवार को लालू प्रसाद यादव समेत 15 अन्य दोषियों को चारा घोटाला मामले में सजा सुनाई गई है. सीबीआई स्पेशन कोर्ट ने लालू प्रसाद यादव को 3.5 साल कैद की सजा व 5 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है. फैसले पर आरजेडी की ओर से कहा गया था कि लालू यादव की जमानत के लिए हाईकोर्ट जाएंगे. बता दें 23 दिसंबर को चारा घोटाला मामले में लालू यादव समेत 15 लोगों दोषी करार दिया था जिसके बाद से उन्हें रांची की बिरसा मुंडा जेल में रखा गया था. लेकिन अब उन्हें हजारीबाग की ओपन जेल में भेजने की तैयारी की जा रही है.

यह भी पढ़ें- लालू यादव की बड़ी बहन का निधन, चारा घोटाले में भाई के जेल जाने के बाद से सदमे में थीं गंगोत्री देवी

लालू यादव चारा घोटाला फैसलाः रांची की बिरसा मुंडा जेल में बागबानी करेंगे लालू, रोजाना मिलेंगे 93 रुपये

 

Tags

Advertisement