लालू यादव चारा घोटाला सजा: रांची की सीबीआई स्पेशल कोर्ट से लालू ने खराब सेहत का हवाला देते हुए कम से कम सजा देने की अपील की

बहुचर्चित चारा घोटाला मामले में राजद चीफ लालू प्रसाद यादव अदालत में अर्जी दाखिल की है. जिसमें कहा गया है कि उनका स्वास्थ्य खराब है जिसके चलते उन्हें कम से कम सजा सुनाई जाए. वहीं उन्होंने कहा कि बिरसा मुंडा जेल में पीने का साफ पानी और स्वास्थ्य सेवाओं की कमी के चलते उनके स्वास्थ्य पर असर पड़ सकता है

Advertisement
लालू यादव चारा घोटाला सजा: रांची की सीबीआई स्पेशल कोर्ट से लालू ने खराब सेहत का हवाला देते हुए कम से कम सजा देने की अपील की

Aanchal Pandey

  • January 5, 2018 2:17 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

शिवपूजन झाः चारा घोटाला मामले में दोषी राजद प्रमुख व बिहार के पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव ने कोर्ट में अर्जी दाखिल करते हुए कहा कि उनका स्वास्थ्य खराब है इसलिए उन्हें कम से कम सजा सुनाई जाए. अदालत में दी अर्जी में उन्होंने कहा कि उन्हें डायबिटीज है और उनकी हार्ट सर्जरी भी हुई है साथ ही वह ब्लेडर इंफेक्शन से पीड़ित हैं. उन्होंने कहा कि बिरसा मुंजा जेल में पीने के लिए साफ पानी तक उपलब्ध नहीं है और न ही उन्हें कोई स्वास्थ्य सेवाएं दी जा रही हैं जिसके चलते उनकी किडनी में और भी समस्या हो सकती है.

बता दें कि लालू प्रसाद यादव चारा घोटाले में दोषी नंबर 25 हैं. उन्होंने कहा कि जगन्नाथ मिश्र भी उनके साथ इसमें शामिल थे लेकिन उन्हें बरी कर दिया गया. उन्होंने कहा कि वह पहले भी इस केस में जेल में रह चुके हैं तो कोर्ट उन्हें कम से कम सजा दी जाए अगर ऐसा नहीं किया गया तो उनकी तबियत और ज्यादा बिगड़ सकती है. लालू यादव ने कोर्ट में उन्हें कम से कम सजा देने की अपील की है.

बता दें कि सीबीआई की एक विशेष अदालत ने 23 दिसंबर को चारा घोटाला मामले में लालू प्रसाद यादव समेत 16 लोगों को दोषी करार दिया था वहीं बिहार के पूर्व सीएम जगन्नाथ मिश्र समेत 7 लोगों को आरोपमुक्त कर बरी कर दिया था. अदालत ने 3 जनवरी को लालू यादव समेत दूसरे दोषियों पर सजा सुनाने की बात कही थी लेकिन न गुरुवार को हुई सुनवाई में कोर्ट ने लालू पर सजा के फैसले को शुक्रवार तक टाल दिया था.

यह भी पढ़ें- लालू यादव चारा घोटाला सजा Live Updates: RJD चीफ लालू यादव की सजा का आज हो सकता है ऐलान

लालू यादव चारा घोटाला सजा: जज का दावा, लालू यादव की सिफारिश के लिए आए कई फोन

 

Tags

Advertisement