Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • लालू यादव चारा घोटाला सजा: जज का दावा, लालू यादव की सिफारिश के लिए आए कई फोन

लालू यादव चारा घोटाला सजा: जज का दावा, लालू यादव की सिफारिश के लिए आए कई फोन

चारा घोटाला मामले में सुनवाई के दौरान जज ने दावा किया कि लालू प्रसाद यादव की सिफारिशों के लिए उनके पास कई फोन आए. जिस पर जज ने कहा कि वह भले ही कई रेफरेंसेज आए हों लेकिन कानून का ही पालन किया जाएगा.

Advertisement
Lalu yadav
  • January 4, 2018 5:01 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

रांचीः चारा घोटाला मामले में राजद चीफ व बिहार के पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव समेत 16 दोषियों की सजा का ऐलान अब शुक्रवार को किया जाएगा. गुरुवार को पांच दोषियों से जुड़े मामले में सुनवाई करते हुए जज ने चौकाने वाला दावा किया उन्होंने कहा कि उनके पास लालू प्रसाद की सिफारिश के लिए लोगों के फोन आए थे. एएनआई के मुताबिक जज ने लालू प्रसाद यादव से कहा कि ‘आपके कई रेफरेंसेज आए हैं मगर आप चिंता न कीजिए, मैं सिर्फ कानून का पालन करूंगा’.

सुनवाई के दौरान एजेंसी के वकील ने अदालत से दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा सुनाने की अपील की जिससे कोई ऐसा भयंकर अपराध करने का दुस्साहस न कर सके. टाइम्स नाउ की रिपोर्ट के मुताबिक जज शिवपाल ने खुलासा किया कि सुनवाई से पहले उनके पास लालू के लोगों के फोन आए. जिस पर लालू ने उनसे शांत रहने को कहा. लालू ने अपने बेटे और पार्टी के लोगों पर अवमानना का चार्ज खत्म करने की अपील भी की. जज ने लालू को उन सभी के बयान याद दिलाए जिसके बाद जज ने बताया कि उनके पास लालू के लोगों के फोन आए थे.

बता दें कि चारा घोटाला मामले में गुरुवार को लालू प्रसाद यादव समेत 16 दोषियों पर फैसला आना था लेकिन कोर्ट ने फैसले को शुक्रवार तक के लिए टाल दिया. चारा घोटाले से जुड़े देवघर कोषागार से 89 लाख, 27 हजार रुपये की अवैध निकासी के मामले में लालू के अलावा आर के राणा, जगदीश शर्मा और तीन पूर्व आईएएस अधिकारियों समेत 16 लोगों को दोषी करार दिया था.

यह भी पढ़ें- चारा घोटाला मामले में लालू प्रसाद यादव को सजा से पहले शिवानंद तिवारी बोले– कोर्ट में भी हो आरक्षण, मनुवादी सोच का खामियाजा भुगत रहे हैं लालू

लालू यादव चारा घोटाला सजा: रांची सीबीआई कोर्ट में टेंशन के बीच जोक मारकर चुटकुलाबाज लालू ने सबको हंसाया

 

Tags

Advertisement