चारा घोटाला मामले में रांची की सीबीआई विशेष अदालत में सुनवाई के दौरान राजद सुप्रीमो और बिहार के पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव को तबला और हारमोनियम बजाने की सलाह मिली और वो भी जज की तरफ से. इस पर लालू यादव ने अपने मजाकिया अंदाज में जवाब दिया कि सर ठंडा बहुत है.
रांचीः चारा घोटाले मामले में गुरुवार को सुनवाई के दौरान सीबीआई कोर्ट के जज ने राजद सुप्रीमो और बिहार के पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव को जेल में तबला और हारमोनियम सीखने की सलाह दी. जज की इस सलाह पर लतीफों और चुटकुलों के लिए मशहूर लालू ने मजाकिया अंदाज में कहा कि सर बहुत ठंडा है. लालू के इतना बोलते ही कोर्ट में मौजूद जज सहित सभी लोग हंस पड़े. लालू यादव के इस जवाब पर वहां मौजूद दोषी भी अपनी हंसी रोक नहीं पाए.
लालू प्रसाद यादव ने सुनवाई के दौरान यह भी कहा कि जेल में एक किन्नर भी बंद है जिसने माथे पर सिंदूर लगा रखा है और उसे महिलाओं के साथ रखा गया है जिस पर वहां मौजूद लोग खुद की हंसी रोक नहीं पाए और कोर्ट ठहाकों से गूंज उठा. बता दें कि लालू प्रसाद यादव अपने मजाकिया अंदाज के लिए मशहूर अपने अंदाज से वह लोगों हंसा देते हैं. उनके इसी अंदाज पर दूसरे दोषी भी एक पल के लिए सजा का डर भूल हंस पड़े.
बता दें कि लालू प्रसाद यादव ने सुनवाई के दौरान कोर्ट में मौजूद जज से अपील की कि शुक्रवार को सुनवाई के लिए उन्हें कोर्ट ही बुलाया जाए ना कि वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से सुनवाई हो. सुनवाई के बाद लालू प्रसाद यादव को फिर रांची की बिरसा मुंडा जेल भेज दिया गया है. बता दें कि चारा घोटाला मामले में लालू प्रसाद यादव समेत पूर्व सीएम जगन्नाथ मिश्रा समेत 25 आरोपी थे. जिनमें से अदालत ने लालू सहित 16 को दोषी करार दिया था वहीं जगन्नाथ मिश्रा समेत 7 लोगों को बरी कर दिया था.
यह भी पढ़ें- लालू यादव चारा घोटाला सजा: रांची जेल में किन्नर के साथ बंद हैं लालू, जज को सुनाई आपबीती और लगने लगे ठहाके
लालू यादव चारा घोटाला सजा: लालू की सजा पर फिर टला फैसला, अब शुक्रवार को होगा सजा का ऐलान