सीबीआई की विशेष अदालत के चारा घोटाला में फैसला आने के बाद शनिवार को तो लालू प्रसाद यादव शांत हो गए थे लेकिन रविवार को एक बार फिर बिरसा मुंडा जेल में अपने मनमौजी स्वभाव के चलते वह जेल में मौजूद लोगों से हंसी मजाक कर रहे हैं
रांचीः चारा घोटाला मामले में दोषी पाए जाने के बाद राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव को साढ़े तीन साल की सजा सुनाई गई है साथ ही पांच लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया है. रांची के बिरसा मुंडा में जेल भेजे गए लालू यादव जेल में नित्यकर्म व नास्ता करने के बाद रोज दरवार लगाते हैं. धूप में सजे लालू दरबार में लालू यादव अपने अनुभव शेयर करते हैं. लालू दरवार में उनके किस्से सुनने के लिए जेल में बंद कुछ आईएएस, जज और एक किन्नर भी शामिल होते हैं. बता दें कि शनिवार को सजा के ऐलान के बाद लालू प्रसाद यादव शांत थे लेकिन रविवार को वह एक बार फिर अपने मनमौजी स्वभाव के चलते लोगों से खुल कर बात कर रहे हैं साथ ही हंसी मजाक भी कर रहे हैं.
लालू यादव को 23 दिसंबर को चारा घोटाला मामले में दोषी करार दिए जाने के बाद रांची की बिरसा मुंडा जेल भेज दिया गया था. जेल में जाने के बाद लालू यादव ने वहां शुद्ध पेयजल का मुद्दा लगातार उठा रहे हैं जिस पर जेल प्रशासन ने उन्हें साफ पानी मुहैया कराने का भरोसा दिया है. साथ ही लालू ने जेल में बागबानी की इच्छा जताई थी जिसके बाद उन्हें जेल में बागबानी का काम सौंपा गया है. लालू यादव ने स्पेशल सीबीआई जज व कुछ आईएएस अधिकारियों से जेल में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने की भी बात कही थी. बता दें कि लालू यादव व चारा घोटाले के अन्य दोषियों को जल्द ही हजारीबाग के ओपन जेल में शिफ्ट किया जा सकता है.
लालू यादव समेत अन्य दोषियों को सीबीआई की विशेष अदालत ने चारा घोटाला मामले में शनिवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सजा सुनाई थी. जिसके बाद लाली यादव शांत हो गए थे फैसले के बाद वह अपर डिवीजन सेल में चले गए थे. लेकिन रविवार को एक बार फिर लालू यादव का मनमौजी रूप देखने को मिला वह लोगों से हंसी मजाक कर रहे हैं. बता दें कि लालू की बेल के लिए उनके बेटे तेजस्वी यादव ने हाईकोर्ट जाने की बात कही थी.
यह भी पढ़ें- चारा घोटाले में सजा के बाद बिहारवासियों के नाम लालू यादव का खुला खत- आपका लालू आज भी ज़मीन पर ग़रीब के बीच रहता है