रांचीः चारा घोटाला मामले के केस में शनिवार यानी आज सीबीआई की एक विशेष अदालत राजद चीफ व बिहार के पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव सहित 16 दोषियों की सजा का ऐलान कर दिया है. लालू यादव को साढ़े तीन साल की सजा सुनाई गई है वहीं साथ में पांच लाख रुपये का जुर्माना भी देना होगा. लालू के साथ राजेंद्र शर्मा फूल चंद सबीर कुमार भट्टाचार्य को भी 3.5 साल की सजा सुनाई गई हैं वहीं 5 लाख का जुर्माना लगाया है जबकि जगदीश शर्मा, सुशील गांधी ज्योति झा को 7 साल की जेल व 10 लाख रुपये जुर्माने की सजा सुनाई गई है. स्पेशल सीबीआई कोर्ट ने आर के राणा को भी साढ़े तीन की सजा सुनाई है. लालू यादव को जमानत के लिए हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाना होगा.लालू यादव के वकील चितरंजन प्रसाद ने कहा हाईकोर्ट में बेल के लिए अपील करेंगे. लालू के बेटे तेजस्वी यादव ने कहा कि वह फैसले के खिलाफ हाईकोर्ट जाएंगे.
इन धाराओं में दोषी पाए गए लालू यादव
120ब,420,467,468,471,477A and 13(1)c d ,13(2)
बता दें कि लालू यादव को cag की रिपोर्ट 1993 में सौंपी गई थी जिसमे घोटाले की बात थी. तो ऐसी बात की लालू को जानकारी 1996 में मिली ये गलत है. इस घोटाले के तहत फर्जी आवंटन पत्र तैयार किये गए जो पटना मुख्यालय समेत अलग अलग जिलों में भेजे गए. इन्हीं फर्जी आवंटन पत्र के आधार पर साजिश रच कर नकली बिल तैयार किये गए जिनको पास किया गया.
बता दें कि सीबीआई की विशेष अदालत ने लालू की सजा का ऐलान शनिवार यानी आज दोपहर दो बजे करने की बात कही थी. गौरतलब है सीबीआई की विशेष अदालत ने 23 दिसंबर को लालू यादव समेत 16 लोगों को दोषी करार दिया था वहीं बिहार के ही पूर्व सीएम जगन्नाथ मिश्र को आरोपमुक्त कर बरी कर दिया था और 3 जनवरी को फैसला देने की बात कही थी लेकिन पहले 3 जनवरी और फिर चार जनवरी को लालू यादव पर फैसला टल गया. गुरुवार को कोर्ट ने कहा कि लालू यादव की सजा शुक्रवार यानी आज किया जाएगा लेकिन शुक्रवार को भी फैसला टल गया था.
लालू यादव चारा घोटाला सजा: सीबीआई कोर्ट के जज ने लालू से कहा- जेल में तबला-हारमोनियम बजाइए
Indian Cricket Team: ऐसा माना जा रहा है कि इंग्लैंड सीरीज के लिए भारतीय स्क्वॉड…
Adam Gilchrist: भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी तकरीबन 10 साल बाद हारी है.…
द्र सरकार देश की बड़ी सरकारी तेल कंपनियों को बड़ा तोहफा दे सकती है। सरकार…
महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सेवा के लिए गौतम अडानी ने इंटरनेशनल सोसाइटी फॉर कृष्णा कॉन्शियसनेस…
Nitish Kumar Reddy: भारतीय ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 से वापस लौटने…
फिल्म गेम चेंजर ने भारत में 10,858 शो के 4 लाख से ज्यादा टिकटों के…