बहुचर्चित चारा घोटाला मामले में लालू यादव समेत 16 लोगों की सजा का ऐलान हो गया है. लालू यादव को साढ़े तीन साल की कैद के साथ पांच लाख रुपये जुर्माने की सजी सुनाई गई है. जिस पर तेजस्वी यादव ने हाईकोर्ट जाने की बात कही है .23 दिसंबर को मामले की सुनवाई करते हुए अदालत ने बिहार के ही पूर्व सीएम जगन्नाथ मिश्र समेत 7 लोगों को आरोपमुक्त कर बरी कर दिया था वहीं लालू यादव समेत 16 लोगों को दोषी करार देते हुए 3 जनवरी को सजा सुनाने की बात कही थी.
रांचीः चारा घोटाला मामले के केस में शनिवार यानी आज सीबीआई की एक विशेष अदालत राजद चीफ व बिहार के पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव सहित 16 दोषियों की सजा का ऐलान कर दिया है. लालू यादव को साढ़े तीन साल की सजा सुनाई गई है वहीं साथ में पांच लाख रुपये का जुर्माना भी देना होगा. लालू के साथ राजेंद्र शर्मा फूल चंद सबीर कुमार भट्टाचार्य को भी 3.5 साल की सजा सुनाई गई हैं वहीं 5 लाख का जुर्माना लगाया है जबकि जगदीश शर्मा, सुशील गांधी ज्योति झा को 7 साल की जेल व 10 लाख रुपये जुर्माने की सजा सुनाई गई है. स्पेशल सीबीआई कोर्ट ने आर के राणा को भी साढ़े तीन की सजा सुनाई है. लालू यादव को जमानत के लिए हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाना होगा.लालू यादव के वकील चितरंजन प्रसाद ने कहा हाईकोर्ट में बेल के लिए अपील करेंगे. लालू के बेटे तेजस्वी यादव ने कहा कि वह फैसले के खिलाफ हाईकोर्ट जाएंगे.
इन धाराओं में दोषी पाए गए लालू यादव
120ब,420,467,468,471,477A and 13(1)c d ,13(2)
बता दें कि लालू यादव को cag की रिपोर्ट 1993 में सौंपी गई थी जिसमे घोटाले की बात थी. तो ऐसी बात की लालू को जानकारी 1996 में मिली ये गलत है. इस घोटाले के तहत फर्जी आवंटन पत्र तैयार किये गए जो पटना मुख्यालय समेत अलग अलग जिलों में भेजे गए. इन्हीं फर्जी आवंटन पत्र के आधार पर साजिश रच कर नकली बिल तैयार किये गए जिनको पास किया गया.
The judiciary performed its duty. We will go to the High Court after studying the sentence and apply for a bail: Tejashwi Yadav, RJD on #FodderScam pic.twitter.com/17zxjyTQ2d
— ANI (@ANI) January 6, 2018
We are confident that he (Lalu Yadav) will get bail. We have full faith on judiciary. We are not going to be cowed down: Tej Pratap Yadav #FodderScam pic.twitter.com/WHG1VFsKam
— ANI (@ANI) January 6, 2018
Conviction is conviction.Either 3.5 yrs or 7 yrs .Our charges against Lalu has been vindicated by Court.
— Sushil Kumar Modi (मोदी का परिवार ) (@SushilModi) January 6, 2018
#FodderScam: Lalu Prasad Yadav sentenced to 3.5 years in jail and Rs 5 lakh fine by Ranchi Court pic.twitter.com/wi0Cibm93R
— ANI (@ANI) January 6, 2018
#FodderScam : Convicts Phool Chand, Mahesh Prasad, Bake Julious,Sunil Kumar, Sushil Kumar, Sudhir Kumar and Raja Ram sentenced to 3.5 years in jail and Rs 5 lakh fine each
— ANI (@ANI) January 6, 2018
बता दें कि सीबीआई की विशेष अदालत ने लालू की सजा का ऐलान शनिवार यानी आज दोपहर दो बजे करने की बात कही थी. गौरतलब है सीबीआई की विशेष अदालत ने 23 दिसंबर को लालू यादव समेत 16 लोगों को दोषी करार दिया था वहीं बिहार के ही पूर्व सीएम जगन्नाथ मिश्र को आरोपमुक्त कर बरी कर दिया था और 3 जनवरी को फैसला देने की बात कही थी लेकिन पहले 3 जनवरी और फिर चार जनवरी को लालू यादव पर फैसला टल गया. गुरुवार को कोर्ट ने कहा कि लालू यादव की सजा शुक्रवार यानी आज किया जाएगा लेकिन शुक्रवार को भी फैसला टल गया था.
लालू यादव चारा घोटाला सजा: सीबीआई कोर्ट के जज ने लालू से कहा- जेल में तबला-हारमोनियम बजाइए