• होम
  • देश-प्रदेश
  • लालू यादव कभी भी किसी को सत्ता नहीं दे सकते, सम्राट चौधरी का RJD पर हमला

लालू यादव कभी भी किसी को सत्ता नहीं दे सकते, सम्राट चौधरी का RJD पर हमला

नई दिल्ली। Lok Sabha Election 2024: आरजेडी पर बिहार के डिप्टी सीएम और बीजेपी नेता सम्राट चौधरी ने जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि भाजपा में कोई राजकुमार नहीं है। चौधरी ने कहा कि बीजेपी आम लोगों की पार्टी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गरीबों से सीधे जुड़ते हैं। उन्होंने कहा कि आरजेडी के पास अभी […]

samrat chaudhary
inkhbar News
  • May 19, 2024 9:04 am Asia/KolkataIST, Updated 11 months ago

नई दिल्ली। Lok Sabha Election 2024: आरजेडी पर बिहार के डिप्टी सीएम और बीजेपी नेता सम्राट चौधरी ने जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि भाजपा में कोई राजकुमार नहीं है। चौधरी ने कहा कि बीजेपी आम लोगों की पार्टी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गरीबों से सीधे जुड़ते हैं। उन्होंने कहा कि आरजेडी के पास अभी भी 20-25 प्रतिशत वोट हैं तथा उनको लगता है वे जाति के आधार पर टिकट जारी करके राजनीति कर सकते हैं, लेकिन वो गलत हैं।

लालू पर बोला हमला

सम्राट चौधरी ने कहा कि लालू जी कभी भी किसी को सत्ता नहीं दे सकते। वो केवल अपने परिवार के हाथों में सत्ता चाहते हैं। उन्होंने कहा कि उनकी बेटी उनके जंगल राज के दौरान सिंगापुर में थी और उनके सभी बच्चे विदेश में थे। अब जब नीतीश कुमार और नरेंद्र मोदी ने बिहार की स्थिति में सुधार किया है, तो उनके बच्चे वापस चुनाव लड़ने के लिए आ गए हैं। चौधरी ने कहा कि मैंने सारण के लोगों से उनको बनाने के लिए कहा है। एक बार चुनाव हार जाओ, हारकर भी तुम्हारे बीच रह जाएं तो अगली बार जिता देना।

पांचवें चरण में इन सीटों पर चुनाव

बिहार में पांचवें चरण में सीतामढी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, सारण, हाजीपुर, चोतरा, कोडरमा और हज़ारीबाग़ सीट पर मतदान होना है।

यह भी पढ़ें-

बीजेपी दफ्तर तक आज AAP का मार्च, केजरीवाल ने पीएम मोदी को दी चुनौती