September 8, 2024
  • होम
  • मुस्लिम आरक्षण के पक्ष में उतरे लालू यादव, कहा- उन्हें पूरा रिजर्वेशन मिलना चाहिए

मुस्लिम आरक्षण के पक्ष में उतरे लालू यादव, कहा- उन्हें पूरा रिजर्वेशन मिलना चाहिए

पटना: लोकसभा चुनाव 2024 के तीसरे चरण की 93 सीटों के लिए आज यानी मंगलवार को वोट डाले जा रहे हैं. इनमें बिहार की 5 लोकसभा सीट भी शामिल है. इस बीच बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने मुस्लिम आरक्षण को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि मुस्लिमों को पूरा आरक्षण मिलना चाहिए.

लालू यादव ने पीएम मोदी पर साधा निशाना

इसके साथ ही लालू यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा. पटना में मीडिया से बात करते हुए लालू ने कहा कि पीएम मोदी संविधान और लोकतंत्र को खत्म करना चाहते हैं. उनके इरादों को देश की जनता समझ गई है. आज हो रही वोटिंग को लेकर लालू ने कहा कि जनता हमारे पक्ष में मतदान कर रही है.

प्रधानमंत्री ने मुस्लिम आरक्षण पर ये कहा था

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी रैलियों में लगातार मुस्लिम आरक्षण की बात कर रहे हैं. पीएम मोदी इंडी गठबंधन के नेताओं पर आरोप लगा रहे हैं कि वो पिछड़ा और ओबीसी के आरक्षण को छीनकर मुस्लिमों को देना चाहते हैं. जबकि भारत के संविधान में धर्म के आधार पर आरक्षण दिए जाने का कोई भी प्रावधान नहीं है.

यह भी पढ़ें-

Lok Sabha Election: लालू यादव ने क्यों रोहिणी आचार्य को सारण से टिकट दिया, बताई राज की बात

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन