नई दिल्ली। दिल्ली के एम्स में भर्ती बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल के प्रमुख लालू प्रसाद यादव से जुड़ी एक बड़ी खबर समाने आई है। लालू के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने मंगलवार को ट्वीट कर बताया कि एम्स ने लालू प्रसाद यादव को श्रीमद भगवत गीता पाठ करने और सुनने से रोका है।
लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने अपने ट्वीट में लिखा कि पिताजी को अस्पताल में श्रीमद भगवत गीता का पाठ करने एवं सुनने से रोक दिया गया, जबकि पिताजी को गीता पाठ पढ़ना एवं सुनना काफी पसंद है। गीता पाठ से रोकने वाले वाले उस अज्ञानी को ये नही पता कि इस महापाप की कीमत उसे इसी जन्म में चुकानी होगी।
राजद नेता और पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के बेटे तेजस्वी यादव के ट्वीट पर अभी तक दिल्ली एम्स की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।
बता दें कि पूर्व रेल मंत्री और आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव इस वक्त इलाज के लिए दिल्ली के एम्स में भर्ती हैं। उनकी तबियत में लगातार सुधार हो रहा है। उनके बेटे तेजस्वी यादव और बेटी मीसा भारती लगातार अपने पिता के स्वास्थ्य की अपडेट दे रही हैं और दुआ करने वालों के प्रति अपना आभार प्रकट कर रहीं है।
गौरतलब है कि लालू प्रसाद यादव की सेहत में लगातार सुधार हो रहा है। उन्हे एम्स के क्रिटिकल केयर यूनिट से कमरे में शिफ्ट कर दिया गया है। इसी बीच सोमवार को शरद यादव ने भी उनसे मुलाकात की थी। शरद ने अपने ट्वीट में लिखा था कि लालू यादव रिकवर हो रहे है और उनका स्वास्थय पहले से बेहतर है।
महाराष्ट्र: पूछताछ के लिए ईडी कार्यालय पहुंचे संजय राउत, कहा- जिंदगी में कभी गलत काम नहीं किया
महाराष्ट्र के कोल्हापुर जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां…
इन कारणों से यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. आज भी…
अमेरिका के लॉस एंजिल्स में आग ने दुनिया के कुछ सबसे आलीशान रियल एस्टेट और…
ठंड के मौसम में इस वायरस का खतरा अधिक होता है. दिल्ली एनसीआर में शुक्रवार…
जेरोधा के को फाउंडर निखिल कामथ के साथ अपने पहले पॉडकास्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी…
दिल्ली में शुक्रवार सुबह धुंध और कोहरा छाया रहा, जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का…