नई दिल्ली। दिल्ली के एम्स में भर्ती बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल के प्रमुख लालू प्रसाद यादव से जुड़ी एक बड़ी खबर समाने आई है। लालू के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने मंगलवार को ट्वीट कर बताया कि एम्स ने लालू प्रसाद यादव को श्रीमद भगवत गीता पाठ करने और सुनने से रोका है।
लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने अपने ट्वीट में लिखा कि पिताजी को अस्पताल में श्रीमद भगवत गीता का पाठ करने एवं सुनने से रोक दिया गया, जबकि पिताजी को गीता पाठ पढ़ना एवं सुनना काफी पसंद है। गीता पाठ से रोकने वाले वाले उस अज्ञानी को ये नही पता कि इस महापाप की कीमत उसे इसी जन्म में चुकानी होगी।
राजद नेता और पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के बेटे तेजस्वी यादव के ट्वीट पर अभी तक दिल्ली एम्स की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।
बता दें कि पूर्व रेल मंत्री और आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव इस वक्त इलाज के लिए दिल्ली के एम्स में भर्ती हैं। उनकी तबियत में लगातार सुधार हो रहा है। उनके बेटे तेजस्वी यादव और बेटी मीसा भारती लगातार अपने पिता के स्वास्थ्य की अपडेट दे रही हैं और दुआ करने वालों के प्रति अपना आभार प्रकट कर रहीं है।
गौरतलब है कि लालू प्रसाद यादव की सेहत में लगातार सुधार हो रहा है। उन्हे एम्स के क्रिटिकल केयर यूनिट से कमरे में शिफ्ट कर दिया गया है। इसी बीच सोमवार को शरद यादव ने भी उनसे मुलाकात की थी। शरद ने अपने ट्वीट में लिखा था कि लालू यादव रिकवर हो रहे है और उनका स्वास्थय पहले से बेहतर है।
महाराष्ट्र: पूछताछ के लिए ईडी कार्यालय पहुंचे संजय राउत, कहा- जिंदगी में कभी गलत काम नहीं किया
नई दिल्ली: बच्चों से लेकर बूढ़ों तक सभी को टमाटर की चटनी खाना पसंद है.…
हाल ही में राम चरण ने एआर रहमान से किया अपना वादा निभाया है. संगीतकार…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने 28 नवंबर को होने वाली असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती परीक्षा के…
नई दिल्ली:बढ़ती गंभीर वायु गुणवत्ता का मतलब यह भी है कि यह एक व्यक्ति के…
शाहरुख खान ने खुद इस बात का ऐलान किया है कि आर्यन डायरेक्शन में डेब्यू…
स्विट्जरलैंड के एक चर्च में घुसकर एक अफगान नागरिक ने हंगामा मचा दिया है। 17…