Inkhabar logo
Google News
लालू पलटेंगे नीतीश का खेल! मांझी के बेटे को दिया डिप्टी सीएम का ऑफर

लालू पलटेंगे नीतीश का खेल! मांझी के बेटे को दिया डिप्टी सीएम का ऑफर

नई दिल्ली/पटना। बिहार (Bihar) में राजनीतिक हलचल के बीच एक बड़ी खबर सामने आई है। अगले 24 घंटे बिहार की राजनीति के लिए अहम माने जा रहे हैं। नीतीश कुमार किसी भी समय इस्तीफा (Nitish Kumar Resign) दे सकते हैं। वो भाजपा के साथ मिलकर सरकार बना सकते हैं। बता दें कि 28 जनवरी को नीतीश का शपथग्रहण हो सकता है। वहीं दूसरी ओर लालू यादव भी सरकार बचाने में जुट गए हैं।

लालू का मांझी को ऑफर

लालू यादव भी अब सक्रिय हो गए हैं। शाम तक आरजेडी के सभी विधायकों को पटना आने को कहा गया है और एकजुटता दिखाने को कहा गया है। ऐसा कहा जा रहा है राजद की तरफ से जीतन राम मांझी को महागठबंधन में आने का ऑफर दिया गया है। खबरों के मुताबिक मांझी के बेटे संतोष सुमन को डिप्टी सीएम बनाने का वादा किए जाने की बात कही जा रही।

क्या बोले मांझी?

हालांकि, जीतन राम मांझी ने ऐसे किसी भी ऑफर से साफ तौर पर इनकार किया है और एनडीए में बने रहने की बात दोहराई है। साथ ही उन्होंने ये भी कह दिया है कि राजनीति संभावनाओं का खेल है और यहां कभी भी कुछ भी हो सकता है। दूसरी तरफ ये भी सूचना आ रही है कि लालू यादव की तरफ से बैकडोर कम्युनिकेशन जारी है और आने वाले समय में कुछ भी संभव है।

Tags

Bihar Politicshindi newsIndia News In HindiinkhabarNitish Kumar
विज्ञापन