पटना. बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल सुप्रीमो लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव की शादी होने जा रही है. तेज प्रताप यादव की शादी पूर्व मुख्यमंत्री दरोगा राय की पौत्री एश्वर्या राय से तय होने की खबरें हैं. तेज प्रताप और ऐश्वर्या राय की शादी 12 मई को होने की खबर है. वहीं सगाई की रस्म पटना के होटल मौर्यालोक में 18 अप्रैल को बताई जा रही है. इस बीच तेज प्रताप यादव का अपनी होने वाली पत्नी ऐश्वर्या राय और ससुराल की महिला संबंधियों के साथ एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
नीली जींस और स्काई कलर की फुल बाजू शर्ट पहने तेज प्रताप महिला संबंधियों से घिरे हुए हैं. इस ग्रुप में उनकी होने वाली दुल्हन भी शामिल हैं. इस बीच फोटो में साफ नजर आ रहा है कि वे शर्माते हुए नजर आ रहे हैं. आम तौर पर राजनीति में भी तेज प्रताप कम ही बोलते हैं. वे जब भी बोलते हैं कोई ना कोई विवाद खड़ा हो जाता है. लेकिन इस फोटो में वे अपने कटु स्वभाव के इतर शर्माते हुए नजर आ रहे हैं.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तेज प्रताप और उनकी होने वाली दुल्हन की फोटो पर सोशल मीडिया पर अच्छा रेस्पॉन्स मिल रहा है. कोई इसे जोड़ी नंबर वन बता रहा है तो कोई अभी से दोनों को सफल वैवाहिक जीवन की शुभकामनाएं दे रहा है. ऐश्वर्या राय बिहार के पूर्व कांग्रेसी नेता दारोगा प्रसाद राय की पोती हैं. दारोगा राय 1970 में राज्य के सीएम रह चुके हैं. ऐश्वर्या राय के पिता चंद्रिका राय राजद और जेडीयू गठबंधन की सरकार में मंत्री रह चुके हैं. वे छपरा के पारस से विधायक हैं और पूर्व में तेजप्रताप यादव के सहयोगी थे.
जानिए कौन है लालू यादव की होने वाली बहू एश्वर्या राय जिनसे अगले महीने होगी तेज प्रताप की शादी
लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव बनेंगे दूल्हा, 18 अप्रैल को सगाई और 12 मई को होगी शादी!
इजरायली रक्षा उद्योग हथियारों की बिक्री में बड़े रेकॉर्ड की ओर बढ़ रहा है। एल्बिट…
Apple ने अपने एक रिपोर्ट में कहा कि Siri मार्केटिंग प्रोफाइल, विज्ञापन या बिक्री के…
दिल्ली में बीजेपी की चुनाव समिति की बैठक चल रही है। इस मीटिंग में दिल्ली…
सुब्रमण्यम ने एक वायरल वीडियो में कहा कि अगर भारत को वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धी…
सीएम योगी ने पीएम मोदी को महाकुंभ-2025 में आने का निमंत्रण दिया है। बताया जा…
चीनी सरकार तिब्बत में बह्मपुत्र नदी पर बड़ा बांध बना रही है। चीन के इस…