राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) सुप्रीमो लालू यादव और राबड़ी देवी के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव ने ऐश्वर्या राय के साथ सगाई संपन्न हो गई है. सगाई में तेजप्रताप नीले रंग के सूट में तो ऐश्वर्या राय आसमानी रंग के लहंगे में नजर आईं. इस दौरान पूरा परिवार मौजूद रहा लेकिन लालू यादव इस सगाई में नहीं थे. बता दें लालू यादव चारा घोटाला मामले में जेल में सजा काट रहे हैं
पटना. बुधवार को राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) सुप्रीमो लालू यादव और राबड़ी देवी के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव की सगाई हो गई. पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप की सगाई आरजेडी नेता चांद्रिका प्रसाद राय की बेटी ऐश्वर्या के साथ हुई. इस सगाई में लालू यादव शामिल नहीं हो सके. वह चारा घोटाला मामले में जेल में सजा काट रहे हैं.
तेजप्रताप यादव और ऐश्वर्या की सगाई दोपहर करीब 12 बजे शुरू हुई. इस दौरान तेजप्रताप नीले रंग के सूट तो ऐश्वर्या आसमानी रंग के लहंगे में नजर आईं. तेजप्रताप को मां राबड़ी देवी ने तिलक लगाया और दोनों ने पूरे रीति रिवाज के साथ सगाई की. इसके बाद दोनों ने बड़े लोगों का आशीर्वाद लिया. लालू यादव के बड़े बेटे की सगाई के लिए जबरदस्त तैयारियां की गई थीं. रिपोर्ट्स के अनुसार सजावट के लिए दिल्ली, बेंगलुरु, कोलकाता और पुणे से फूल मंगवाए गए थे.
जानिए कौन हैं ऐश्वर्या राय
ऐश्वर्या राय आरजेडी नेता चंद्रिका प्रसाद राय की बेटी हैं. उन्होंने स्कूलिंग पटना और आगे की पढ़ाई दिल्ली से की है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ऐश्वर्या को प्यार से ‘झिप्सी’ भी पुकारा जाता है. ऐश्वर्या के पिता फिलहाल परसा विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं. ऐश्वर्या के दादा बिहार के 10वें मुख्यमंत्री (16 फरवरी 1970 से लेकर 22 दिसंबर 1970) थे.
@laluprasadrjd के बेटे #TejPratapYadav की सगाई हो गई है. ये रही ऐश्वर्या के साथ तेज प्रताप की सगाई का वीडियो. इस वीडियो में लालू यादव का पूरा परिवार नजर आ रहा है. @yadavtejashwi @MisaBharti pic.twitter.com/V7VWcfvEyJ
— InKhabar (@Inkhabar) April 18, 2018
@laluprasadrjd के बेटे #TejPratapYadav की सगाई हो गई है. ये रही ऐश्वर्या के साथ तेज प्रताप की सगाई की तस्वीरें. @yadavtejashwi @MisaBharti pic.twitter.com/VYlOgtEUyM
— InKhabar (@Inkhabar) April 18, 2018
@laluprasadrjd के बेटे #TejPratapYadav की सगाई हो गई है. ये रही ऐश्वर्या के साथ तेज प्रताप की सगाई का वीडियो. इस वीडियो में सगाई के बाद तेज प्रताप पूरे परिवार के साथ मीडिया के सामने आए हैं. @yadavtejashwi @MisaBharti pic.twitter.com/1d8ZyTWTrg
— InKhabar (@Inkhabar) April 18, 2018
पटनाः तेज प्रताप यादव और ऐश्वर्या की सगाई संपन्न, परिवार के मुखिया लालू यादव नहीं हो पाए शामिल
VIDEO: बिहार के दरभंगा में मोबाइल चोर की बुरी तरह पिटाई, क्रेन से उल्टा लटकाया
https://www.youtube.com/watch?v=s0xx9iMMovI