दिल्ली : RJD सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव सिंगापुर से भारत लौट गए हैं. किडनी ट्रांसप्लांट के बाद पहली बार लालू प्रसाद यादव सिंगापुर से दिल्ली पहुंचे. लालू प्रसाद यादव की बड़ी बेटी मीसा भारती ने दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट पर अपने पिता को रिसीव किया. लालू प्रसाद यादव अभी कुछ दिन दिल्ली में ही रहकर आराम करेंगे. उनके भारत पहुंचने से RJD नेता और कार्यकर्ता उत्साहित हैं.
लालू प्रसाद यादव शनिवार दोपहर में सिंगापुर से रवाना हुए और शाम में उनकी फ्लाइट दिल्ली पहुंची. दिल्ली हवाई अड्डे पर व्हीलचेयर में बैठाकर उन्हें बाहर लाया गया. इस दौरान मीसा भारती उनके साथ नजर आईं. लालू प्रसाद यादव को देखने के लिए उनके समर्थकों की भारी भीड़ उमड़ी. हालांकि सुरक्षा कारणों की वजह से RJD कार्यकर्ताओं को उनके करीब नहीं जाने दिया गया. लालू प्रसाद यादव ने हाथ जोड़कर सभी का अभिवादन किया.
RJD सुप्रीमो को दिल्ली एयरपोर्ट से सीधे दिल्ली स्थित मीसा भारती के सरकारी आवास ले जाया गया. मीसा भारती राज्यसभा सांसद हैं. बताया जा रहा है कि लालू प्रसाद यादव कुछ दिन वहीं पर आराम करेंगे. फिलहाल उनके बिहार जाने का अभी कोई प्लान नहीं है. कुछ दिनों बाद ही वे पटना जाएंगे. बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, मंत्री तेजप्रताप यादव समेत परिवार के अन्य सदस्य जल्द ही दिल्ली पहुंचकर
लालू प्रसाद यादव से मुलाकात कर सकते हैं.
लालू प्रसाद यादव ने 76 दिनों बाद वतन वापसी की है. लालू यादव को बीते 26 नवंबर को सिंगापुर ले जाया गया था. इसके बाद उन्हें सिंगापुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया और फिर 5 दिसंबर को किडनी ट्रांसप्लांट हुआ था. बेटी रोहिणी आचार्य ने उन्हें किडनी दान की थी. किडनी ट्रांसप्लांट सफल होने के बाद लालू प्रसाद यादव को अस्पताल से छुट्टी मिल गई.लालू यादव करीब 2 महीने तक सिंगापुर में रोहिणी के घर पर रहे और अब स्वस्थ होने के बाद उन्हें दिल्ली लाया गया.
CBSE ने कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं की आधिकारिक डेटशीट जारी कर दी…
दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने 295 मुख्य चिकित्सा अधिकारियों (सीएमओ) की पदोन्नति को…
एआर रहमान और उनकी पत्नी सायरा बानो ने 29 साल की शादीशुदा जिंदगी को खत्म…
आप अपने बालों की सही देखभाल करें ताकि बालों के झड़ने की समस्या से बचा…
आप इंटरनेट ब्राउजर पर इनकॉग्निटो मोड का इस्तेमाल करते हैं, ठीक वैसा ही फीचर YouTube…
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 टेस्टों का महामुकाबला 22 नवम्बर से शुरू होगा. भारत…