पटना/नई दिल्ली. राजद प्रमुख लालू यादव की तबीयत अचानक खराब हो गई है, खबर है कि उन्हें दिल्ली एम्स में भर्ती कराया गया है. डॉक्टर की निगरानी में उनका इलाज चल रहा है. दिल्ली लाने से पहले उनका पटना के पारस अस्पताल में चेक अप कराया गया था जहां से उन्हें दिल्ली ले जाने की सलाह दी गई थी. फिलहाल उनकी स्थिति स्थिर बताई गई है. अस्पताल में परिवार के लोग मौजूद हैं और डॉक्टर्स देखभाल में जुटे हुए हैं. उनका पहले से दिल्ली एम्स में इलाज चल रहा है.
राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव की एक बार फिर तबीयत बिगड़ गई है. वहा दिल्ली आने वाले थे लेकिन उससे पहले उन्हें पटना के पारस अस्पताल ले जाना पड़ा. वहां पर जरूरी जांच के बाद उन्हें दिल्ली एम्स के लिए रेफर कर दिया गया. बताया जा रहा है कि लालू प्रसाद का ब्लड शुगर अचानक शूट कर गया है. शुगर का स्तर बढ़ने के कारण उनकी हालत खराब हो गई. हालांकि, उनकी तबीयत पिछले कई दिनों से खराब चल रही थी लेकिन बुधवार सुबह उनकी तबियत में ज्यादा गिरावट आ गई. पटना में चिकित्सकों ने उन्हें बेहतर इलाज के लिए दिल्ली जाने की सलाह दी.
बता दें कि एक सप्ताह पहले 26 मार्च को लालू यादव पटना के गर्दनीबाग में वक्फ संशोधन बिल के खिलाफ मुस्लिम संगठनों के धरना-प्रदर्शन में शामिल हुए थे. उनके साथ उनके छोटे बेटे और विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव भी थे. उस वक्त लालू प्रसाद यादव ठीक लग रहे थे. उन्होंने मोदी सरकार को चुनौती दी थी कि हम लोग वक्फ बिल को पास नहीं होने देंगे. किसी के साथ अन्याय नहीं होने दिया जाएगा. चाहें इसके लिए जितना संघर्ष करना पड़े. अपने भाषण में उन्होंने बिहार सीएम नीतीश कुमार को यह कहकर लपेट लिया था कि वह उन लोगों के साथ हैं जो इस बिल को पास करा रहे हैं.
यह भी पढ़ें-
Parliament Waqf Bill: लोकसभा में वक्फ संशोधन बिल पेश, शाह बोले हमने JPC की हर बात मानी