नई दिल्ली. बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ने सुप्रीम कोर्ट में जमानत याचिका दर्ज करवाई है. लालू प्रसाद यादव अभी चारा घोटाले के चार मामलों में रांची जेल में सजा काट रहे हैं. लालू प्रसाद यादव ने सुप्रीम कोर्ट में स्पेशल लीव पिटीशन दायर करके जमानत की गुहार लगाई है. बता दें कि इस याचिका में लालू प्रसाद यादव ने कहा है कि उनकी उम्र के कारण वो जेल में नहीं रह सकते हैं.
लालू प्रसाद यादव ने इस बार भी मेडिकल ग्राउंड्स पर जमानत की मांग की है. उन्होंने अपनी बढ़ती उम्र, गंभीर बीमारियों और आने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर जमानत की मांग की है. उन्होंने चारा घोटाले के चाईबासा, देवघर और दुमका समेत चार मामलों में जमानत याचिका दायर की है. बता दें कि लालू प्रसाद यादव पहले भी झारखंड हाई कोर्ट से इन मामलों में जमानत की मांग कर चुके हैं.
हालांकि उस समय हाई कोर्ट ने लालू यादव की इस मांग को खारिज कर दिया था. झारखंड हाई कोर्ट के फैसले को चुनौती देते हुए अब उन्होंने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दर्ज की है. बता दें कि लालू प्रसाद यादव लंबे समय से बीमारी से भी जुझ रहे हैं. उन्होंने सजा के दौरान ही लंबे समय तक रांची के एम्स में इलाज भी करवाया. लालू प्रसाद यादव की उम्र 71 साल हो गई है. उन्होंने यही सब कारण अपनी याचिका में लिखे हैं. साथ ही उन्होंने ये भी कहा है कि आने वाले लोकसभा चुनाव को भी ध्यान में रखा जाए. बता दें कि लालू यादव के जेल जाने के बाद भी राजद की कमान किसी को नहीं सौंपी गई है. अभी भी लालू प्रसाद यादव ही राजद प्रमुख हैं.
हाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में अभिनेता एजाज खान मुंबई की वर्सोवा सीट से चुनाव लड़ रहे…
सर्दियों का मौसम आते ही बाजार में तरह-तरह की सब्जियां मिलने लगती हैं। कुछ सब्जियां…
आधार कार्ड जारी करने वाली संस्था UIDAI ने इसके लिए कोई विशेष नियम नहीं बनाए…
राजधानी दिल्ली में महिलाओं के साथ हो रही हैवानियत थमने का नाम नहीं ले रही…
प्रशांत किशोर की पार्टी जन सुराज और असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM भी निराश हैं.…
यूपी की 9 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजे आ गए हैं। इस बार…