पटना, Lalu Prasad yadav बहुचर्चित चारा घोटाले में मुख्य आरोपी लालू यादव की तबियत बिगड़ गई है. मंगलवार को अचानक स्वास्थ्य ख़राब होने के बाद उन्हें रांची के रिम्स से किसी दूसरे अस्पताल में शिफ्ट कराने की बात कही जा रही है. जानकारी के मुताबिक लालू यादव का क्रेटीन लेवल हाई हो गया है, जिसके चलते उनकी तबियत बिगड़ गई है. लालू की हालत को देखते हुए उनके परिवार द्वारा उन्हें दिल्ली स्थित AIIMS रेफर करने के लिए अर्जी लगाई गई है. परिवार के द्वारा दाखिल इस अर्जी पर आज दोपहर में मेडिकल बोर्ड की एक बैठक होनी है, जिसमें लालू प्रसाद को AIIMS भेजने पर अंतिम फैसला लिया जाएगा।
इस बीच लालू यादव के खास मित्र भोला यादव रांची के लिए रवाना हो चुके है. दूसरी तरफ लालू यादव को दिल्ली भेजने के लिए डॉक्टरों की मीटिंग चल रही है और अदालत से भी इस विषय में परमिशन के लिए कहा गया है.
बहुचर्चित चारा घोटाले में मुख्य आरोपी लालू यादव पहले भी दिल्ली अपने स्वास्थ्य के चलते आ-जा चुके है. डॉक्टरों के मुताबिक लालू यादव किडनी के इन्फेक्शन, ब्लड प्रेशर सहित कुछ अन्य प्रकार की समस्यांओ से ग्रसित हैं. इसको लेकर उनका इलाज रांची के रिम्स में चल रहा है. लेकिन मंगलवार को अचानक उनका क्रेटीन लेवल बढ़ गया और उन्हें कुछ ज्यादा परेशानी हुई है जिसके बाद अब लालू यादव को दिल्ली के किसी अस्पताल में उपचार के लिए ले जाया सकता है. डॉक्टरों ने बताया कि रिपोर्ट के आधार पर लालू डायबिटीज, ब्लड प्रेशर, हृदय रोग, किडनी रोग, किडनी में स्टोन, तनाव, थैलेसीमिया, प्रोस्टेट का बढ़ना, यूरिक एसिड का बढ़ना, ब्रेन से सम्बंधित बीमारी, कमज़ोर इम्यूनिटी, दाहिने कंधे की हड्डी में दिक्कत, पैर की हड्डी की समस्या, आंख में दिक्कत के कारण कई तरह के रोगों से ग्रसित है.
जम्मू कश्मीर में कांग्रेस की सहयोगी नेशनल कॉन्फ्रेंस EVM के मुद्दे पर कांग्रेस को आड़े…
दिल्ली से सटे नोएडा और गाजियाबाद में समाजवादी पार्टी की अच्छी खासी पकड़ है। दिल्ली…
पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान श्रीलंका के राष्ट्रपति दिसानायके ने कहा कि श्रीलंका, भारत…
भारत की राजधानी दिल्ली में बैठीं शेख हसीना ने कहा कि बांग्लादेश की वर्तमान सरकार…
इस्सौपुरटिल इलाके में अवैध कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था।…
क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर ने कोहली को एक अहम सलाह दी। उन्होंने कहा कि…