बिहार: पटना। बिहार में महागठबंधन की सरकार बनने के बाद से ही बीजेपी नीतीश और लालू परिवार पर हमलावर है। जेडीयू के एनडीए से नाता तोड़ने के बाद बीजेपी किसी न किसी बयान को लेकर नीतीश सरकार को घेरने में लगी है। इसी बीच हाल ही में उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने बिना नाम लिए केंद्रीय […]
पटना। बिहार में महागठबंधन की सरकार बनने के बाद से ही बीजेपी नीतीश और लालू परिवार पर हमलावर है। जेडीयू के एनडीए से नाता तोड़ने के बाद बीजेपी किसी न किसी बयान को लेकर नीतीश सरकार को घेरने में लगी है। इसी बीच हाल ही में उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने बिना नाम लिए केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय को लेकर एक बयान दिया था। जिसके बाद अब बीजेपी सांसद रमा देवी ने लालू परिवार गंभीर आरोप लगाया है।
बता दें कि राष्ट्रीय जनता दल के नेता और बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने हाल ही में केंद्रीय गृहराज्य मंत्री नित्यानंद राय को लेकर ठंडा करने का बयान दिया। जिसके बाद अब बीजेपी सांसद रमा देवी ने कहा है कि मेरे पति मुख्यमंत्री न बन जाएं इसीलिए लालू परिवार ने उन्हें भी ठंडा कर दिया था।
सांसद रमा देवी ने मीडिया से बात करते हुए तेजस्वी यादव के बयान पर कहा कि उस समय कितनों को ठंडा किया था? रमा देवी ने कहा कि जिन्होंने हत्या करवाई उसके साथ नीतीश कुमार ने अब सहयोग लेकर सरकार बना ली है। बता दें कि अपने बयान के जरिए रमा देवी ने सीधा-सीधा लालू परिवार पर अपने पति बृज बिहारी प्रसाद की हत्या का आरोप लगाया है।
बिहार में अपना CM चाहती है भाजपा, नीतीश कैसे करेंगे सियासी भूचाल का सामना