नई दिल्ली: मंगलवार यानी 19 दिसंबर को दिल्ली के अशोका होटल में इंडिया गठबंधन की बैठक हुई है. इस बैठक में अगले लोकसभा चुनाव को लेकर कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई है. मीटिंग में पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को पीएम पद का उम्मीदवार बनाने का प्रस्ताव […]
नई दिल्ली: मंगलवार यानी 19 दिसंबर को दिल्ली के अशोका होटल में इंडिया गठबंधन की बैठक हुई है. इस बैठक में अगले लोकसभा चुनाव को लेकर कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई है. मीटिंग में पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को पीएम पद का उम्मीदवार बनाने का प्रस्ताव रखा. उनके इस प्रस्ताव से लालू यादव और नीतीश कुमार (Lalu and Nitish Got Angry) नाराज हो गए.
ममता बनर्जी के पीएम चेहरे के लिए मल्लिकार्जुन खड़गे के नाम सुझाना लालू यादव और नीतीश कुमार (Lalu and Nitish Got Angry) को बिल्कुल नहीं पसंद आया. वहीं, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने दलित पहलू का तर्क देते हुए खड़गे को पीएम उम्मीदवार बनाने का समर्थन किया. इस मुद्दे पर उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने चुप्पी साध ली।
मल्लिकार्जुन खड़गे को पीएम पद का उम्मीदवार बनाने के सुझाव पर लालू यादव और नीतीश कुमार इतने नाराज हो गए कि दोनों गठबंधन की बैठक से जल्दी निकल गए. गठबंधन के नेताओं द्वारा की जा रही प्रेस कॉन्फ्रेंस में भी लालू और नीतीश नहीं शामिल हुए. गौरतलब है कि हाल ही में लालू यादव ने कहा था कि नीतीश कुमार के सामने कोई चुनौती नहीं है.
यह भी पढ़ें: INDIA Meeting Reactions: विपक्षी गठबंधन की बैठक के बाद सदस्यों ने कही ये बातें