पटना: बिहार में पूर्व सीएम और राजद नेता राबड़ी देवी की जदयू नेता और केंद्रीय मंत्री ललन सिंह से जुबानी जंग छिड़ी हुई है. इस बीच राबड़ी देवी ने ललन सिंह के एक बयान का पलटवार करते हुए कहा है कि उनकी (ललन सिंह) मां कितनी पढ़ी-लिखी हैं, जो वे दूसरी महिलाओं के ऊपर आरोप […]
पटना: बिहार में पूर्व सीएम और राजद नेता राबड़ी देवी की जदयू नेता और केंद्रीय मंत्री ललन सिंह से जुबानी जंग छिड़ी हुई है. इस बीच राबड़ी देवी ने ललन सिंह के एक बयान का पलटवार करते हुए कहा है कि उनकी (ललन सिंह) मां कितनी पढ़ी-लिखी हैं, जो वे दूसरी महिलाओं के ऊपर आरोप लगा रहे हैं.
बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने बीजेपी और जेडीयू नेताओं को निशाने पर लेते हुए कहा है कि वे लोग बेशर्मी भरी बातें करते हैं. राबड़ी ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार बार-बार महिलाओं के लिए अपमानजनक बाते कर रहे हैं. उन्हें इसके लिए माफी मांगनी चाहिए. मालूम हो कि सीएम नीतीश कुमार ने बुधवार को विधानसभा में राजद विधायक रेखा देवी को फटकारते हुए कहा था कि ‘अरे महिला हो कुछ जानती हो जो बोल रही हो. कहां से आई हो. 2005 के बाद हम ही ना महिलाओं को आगे बढ़ाए हैं.’
बता दें कि ललन सिंह ने मंगलवार-23 जुलाई को राजद नेता राबड़ी देवी पर निशाना साधा था. उन्होंने कहा था कि राबड़ी जी को बजट कहां से समझ आएगा. वे कितना लंबा दस्तखत करती हैं आपको पता है. ललन सिंह के इसी बयान पर गुरुवार को राबड़ी देवी ने पलटवार किया है. उन्होंने जनता दल (यूनाइटेड) और बीजेपी के नेताओं को महिला विरोधी करार दिया है.
सीएम नीतीश के महिलाओं वाले बयान पर भड़के तेजस्वी यादव, कहा- ये तो अब उनकी आदत में…