नई दिल्ली/पटना: जनता दल (यूनाइटेड) में खटपट की खबरों पर पटना और दिल्ली के सियासी गलियारों में खूब चर्चा है. बताया जा रहा है कि 29 दिसंबर को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में होने वाली जेडीयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में ललन सिंह पार्टी अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे सकते हैं. इस बीच ललन सिंह का बयान भी सामने आ गया है. जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन उर्फ़ ललन सिंह ने कहा है कि बीजेपी प्रोपेगेंडा चला रही है. जेडीयू में सब कुछ ठीक है, पार्टी एकजुट है और नीतीश कुमार हमारे सर्वमान्य नेता हैं.
ललन सिंह ने कहा कि दिल्ली में होने वाली बैठक जेडीयू की नियमित बैठक है. बता दें कि वे मीडिया से बातचीत के दौरान भड़क गए. उन्होंने लगातार हो रहे सवाल पर जवाब देते हुए कहा कि आपका मैनेजमेंट भारतीय जनता पार्टी के नियंत्रण में हैं. हम आपको दोष नहीं दे रहे हैं. आप बीजेपी के कहने पर ही नैरेटिव सेट करते हैं. पत्रकारों ने जब ललन सिंह से सवाल कहा कि आप पोस्टर से गायब हैं तो वो बोले कि आपका पोस्टर लगा देते हैं.
मालूम हो कि 21 जुलाई 2021 को ललन को जनता दल (युनाइटेड) का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया गया था. जेडीयू में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष का कार्यकाल 2 वर्ष का होता है. इस हिसाब से ललन सिंह अपना 2 साल का कार्यकाल पूरा कर चुके हैं. माना जा रहा था कि अब उनकी जगह किसी और को यह जिम्मेदारी दी जा सकती है.
गौरतलब है कि दो बड़े नेता जेडीयू को अलविदा कह चुके हैं. सबसे पहले 6 अगस्त 2022 को के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह ने जनता दल (यूनाइटेड) को छोड़ने का ऐलान किया था. बाद में वे भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए थे. इसके बाद जेडीयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने नीतीश कुमार का साथ छोड़कर अपनी अलग पार्टी बना ली थी.
बीजेपी इस लायक भी नहीं कि नीतीश उसकी ओर देखें… जेडीयू अध्यक्ष ललन सिंह
नई दिल्ली: वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर के आसपास पेड़-पौधों का सही स्थान पर होना…
इंस्टाग्राम पर सिर्फ रील्स स्क्रॉल करने से समय जरूर बीतता है, लेकिन कमाई नहीं होती।…
सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, जिसमें बुर्का पहने कुछ मुस्लिम युवतियों को…
स्वस्थ रहना हर व्यक्ति की प्राथमिकता होनी चाहिए। आज के समय में तनाव, खराब जीवनशैली…
कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा फिलिस्तीन लिखा बैग लेकर संसद पहुंचीं। उनकी एक तस्वीर सामने…
उनके लाइव कॉन्सर्ट के लिए टिकट लेने के लिए फैंस के बीच एक अलग ही…