September 8, 2024
  • होम
  • Lal Krishna Advani: राम मंदिर को लेकर लालकृष्ण आडवाणी का बयान, 'नियति ने तय कर लिया था कि…'

Lal Krishna Advani: राम मंदिर को लेकर लालकृष्ण आडवाणी का बयान, 'नियति ने तय कर लिया था कि…'

  • WRITTEN BY: Manisha Singh
  • LAST UPDATED : January 12, 2024, 9:08 pm IST

नई दिल्ली: राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में अब कुछ ही दिन बचे हैं. इसमें पीएम मोदी समेत देश की सभी बड़ी हस्तियां शामिल होने वाली हैं. इस बीच बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री लालकृष्ण आडवाणी (Lal Krishna Advani) ने राम मंदिर को लेकर एक अहम बयान दिया है. उन्होंने कहा कि नियति ने तय कर लिया था कि अयोध्‍या में श्रीराम का मंदिर अवश्‍य बनेगा.

क्या बोले लालकृष्ण आडवाणी?

पूर्व केंद्रीय मंत्री लालकृष्ण आडवाणी (Lal Krishna Advani) ने कहा कि जब प्रधानमंत्री मोदी रामलला का प्राण प्रतिष्‍ठा करेंगे तब वे हमारे भारत के प्रत्‍येक नागरिक का प्रतिनिधित्‍व करेंगे. उन्होंने कहा कि मेरी प्रार्थना है कि यह मंदिर सभी भारतीयों को श्रीराम के गुणों को अपनाने के लिये प्रेरित करेगा. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि रथयात्रा शुरू होने के कुछ दिनों बाद ही मुझे इसका अनुभव हो गया था कि मैं तो सिर्फ एक सारथी था. उन्होंने कहा कि रथयात्रा का प्रमुख संदेशवाहक स्‍वयं रथ ही था. आडवाणी ने कहा कि रथ पूजा के योग्‍य था क्‍योंकि वह श्रीराम मंदिर के निर्माण के पवित्र उद्देश्‍य की पूर्ति के लिए उनके जन्‍मस्‍थान (अयोध्‍या) जा रहा था.

राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होंगे

राम मंदिर आंदोलन के प्रमुख चेहरों में से एक आडवाणी 22 जनवरी को होने वाले राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होंगे. विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के प्रमुख आलोक कुमार ने भी गुरुवार (11 जनवरी) को दावा किया है आडवाणी प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होंगे. बता दें कि लालकृष्ण आडवाणी ने 1990 के दशक की शुरुआत में राम मंदिर आंदोलन में अहम भूमिका निभाई थी.


Also Read:

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन