अटल बिहारी वाजपेयी सर्वदलीय प्रार्थना सभा: लालकृष्ण आडवाणी बोले- हम साथ में फिल्म देखते तो कभी किताबें पढ़ते थे

बीजेपी के दिग्गज नेता लालकृष्ण आडवाणी ने अटल बिहारी वाजपेयी की सर्वदलीय श्रंद्धजलि प्रार्थना सभा में कहा कि मैं बहुत दुखी हूं कि अटल जी की अनुपस्थिति में यहां मैं बोल रहा हूं. वाजपेयी जी की विशेषताओं में एक यह भी शामिल था कि वह खाना बहुत अच्छा बनाते थें.

Advertisement
अटल बिहारी वाजपेयी सर्वदलीय प्रार्थना सभा: लालकृष्ण आडवाणी बोले- हम साथ में फिल्म देखते तो कभी किताबें पढ़ते थे

Aanchal Pandey

  • August 20, 2018 5:17 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. बीजेपी के दिग्गज नेता लालकृष्ण आडवाणी ने अटल बिहारी वाजपेयी की सर्वदलीय श्रंद्धजलि प्राथना सभा में कहा कि मेरी जब किताब विमोचन हुआ तब वाजपेयी जी नहीं आए थें जिसका मुझे काफी दुख हुआ. मेरा और अटलजी का साथ 65 साल से था, इस बीच हमने काफी अनुभव साझा किये. हम सिनेमा साथ देखते थे तो कभी पुस्तकें साथ पढ़ते थें. अटल जी की विशेषताओं में एक विशेषताओं में ले एक विशेषता यह थी कि वह भोजन अच्छा पकाते थे.

आज मुझे बहुत दुख हो रहा है कि मैं उनकी अनुपस्थिति में बोल रहा हूं. मैं उनके सामने बोलना चाहता था. मैंने अटल जी से काफी कुछ सीखा है. अटल जी नाम से नहीं काम व व्यवहार से अटल थे. अटल बिहारी वाजपेयी की दिल्ली के इंदिरा गांधी ऑडिटोरियम आयोजित सर्वदलीय प्रार्थना सभा में एल के आडवाणी ने कहा कि अटल जी ने जो कुछ हमें सिखाया व जो कुछ हमें दिया, उसे हमें ग्रहण करना चाहिए.

बता दें 11 जून को दिल्ली के एम्स में भर्ती हुए पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने 16 अगस्त आखिरी सांसे ली थी. जिन्हें श्रंद्धाजंलि देने अफगानिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति हामिद करजई, पाकिस्तान के कानून मंत्री, भूटान नरेश कई दिग्गज शामिल हुए थें. अटलजी के निधन पर मौजूदा सरकार ने 7 दिनों का राजकीय शोक घोषित किया था.

अटल बिहारी वाजपेयी की अंतिम यात्रा में नरेंद्र मोदी का यह फैसला सुनकर फूल गए SPG के हाथ-पांव

उत्तराखंडः हरिद्वार में हर की पौड़ी पर गंगा में प्रवाहित की गई अटल बिहारी वाजपेयी की अस्थियां

Tags

Advertisement