नई दिल्ली। मालदीव के बहिष्कार अभियान के बीच EaseMyTrip ने एक बड़ा फैसला लिया है। उसने सभी मालदीव फ्लाइट की बुकिंग को रद्द कर दिया है। बता दें कि EaseMyTrip एक भारतीय ऑनलाइन ट्रैवल कंपनी है। उसने ये कदम हाल ही में पीएम मोदी की लक्षद्वीप की यात्रा को लेकर मालदीव के कुछ मंत्रियों की […]
नई दिल्ली। मालदीव के बहिष्कार अभियान के बीच EaseMyTrip ने एक बड़ा फैसला लिया है। उसने सभी मालदीव फ्लाइट की बुकिंग को रद्द कर दिया है। बता दें कि EaseMyTrip एक भारतीय ऑनलाइन ट्रैवल कंपनी है। उसने ये कदम हाल ही में पीएम मोदी की लक्षद्वीप की यात्रा को लेकर मालदीव के कुछ मंत्रियों की तरफ से की गई अपमानजनक टिप्पणियों के बाद उठाया है। भारतीय ऑनलाइन ट्रैवल कंपनी के को-फाउंडर और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) निशांत पिट्टी ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट साझा करते हुए कहा कि हमारे राष्ट्र के साथ एकजुटता में EaseMyTrip ने मालदीव की सभी उड़ानों की बुकिंग को सस्पेंड कर दिया है।
भारत और पीएम मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक बयान देने के लिए मालदीव सरकार (Maldives Gov Suspended 3 Leaders) ने अपने तीनों मंत्रियों को सस्पेंड कर दिया है. मालदीव सरकार ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर इसकी जानकारी दी. बता दें कि मालदीव सरकार द्वारा मंत्री मरियम शिउना, मालशा और हसन जिहान को सस्पेंड किया गया है. इससे पहले मालदीव सरकार ने एक बयान जारी कर कहा था कि यह उनके मंत्री का निजी बयान था और उसका उस बयान से कोई लेना-देना नहीं है.
वहीं, मालदीव (Maldives Gov Suspended 3 Leaders) के पूर्व विदेश मंत्री अब्दुल्ला शाहिद ने ट्वीट कर कहा कि वर्तमान मालदीव सरकार के 2 उपमंत्रियों और सत्तारूढ़ गठबंधन में एक राजनीतिक दल के सदस्य द्वारा सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारत के लोगों के प्रति की गई अपमानजनक टिप्पणी निंदनीय और घृणित है. मैं सरकार से इन अधिकारियों को फटकार लगाने का आह्वान करता हूं. सार्वजनिक हस्तियों को मर्यादा बनाए रखनी चाहिए. भारत एक समय-परीक्षित मित्र और एक अटूट सहयोगी है. वे ऐतिहासिक रूप से हमारी जरूरत के समय प्रतिक्रिया देने वाले पहले व्यक्ति रहे हैं.