Lakhimpur Kheri Violence नई दिल्ली. Lakhimpur Kheri Violence लखीमपुर हिंसा मामले में मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा के पिता अजय मिश्रा टेनी को ब्लैकमेल करने के आरोप में दिल्ली पुलिस ने 5 लोगों को गिरफ्तार किया हैं. दिल्ली पुलिस ने बताया कि गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी के स्टाफ से पता लगा कि उन्हें लगातार […]
नई दिल्ली. Lakhimpur Kheri Violence लखीमपुर हिंसा मामले में मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा के पिता अजय मिश्रा टेनी को ब्लैकमेल करने के आरोप में दिल्ली पुलिस ने 5 लोगों को गिरफ्तार किया हैं. दिल्ली पुलिस ने बताया कि गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी के स्टाफ से पता लगा कि उन्हें लगातार फिरौती भरे फ़ोन आ रहे है. जिसके बाद इस मामलें पर दिल्ली पुलिस में कार्रवाई करते हुए नॉएडा से 4 और 1 सख्श को दिल्ली से गिरफ्तार किया हैं.
गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली थी. दरअसल, उनके खिलाफ कोर्ट में हत्या के खिलाफ FIR दर्ज करने की मांग वाली याचिका दायर की गई थी, जिसे सुप्रीम कोर्ट कोर्ट ने ख़ारिज कर दिया था. कोर्ट ने कहा कि लखीमपुर मामले में एक पत्रकार की हत्या के मामले में पहले से FIR दर्ज है ऐसे में अन्य किसी भी FIR का औचित्य नहीं बनता। बता दें याचिका में कहा गया था कि गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी ने 4 दिन पहले किसानो को धमकी दी थी और उन्हें सबक सिखाने की बात कही थी. वहीँ लखीमपुर हिंसा मामलें में अभी गृह राज्य मंत्री के बेटे आशीष मिश्रा जेल में बंद है और इस घटना की जांच जारी है.