Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Lakhimpur kheri: किसान ने पेट्रोल छिड़ककर धान में लगाई आग, 14 दिनों से मंडी में नहीं बिक रही थी फसल

Lakhimpur kheri: किसान ने पेट्रोल छिड़ककर धान में लगाई आग, 14 दिनों से मंडी में नहीं बिक रही थी फसल

उत्तर प्रदेश. Lakhimpur kheri: लखीमपुर खीरी. लखीमपुर खीरी इन दिनों खबरों में है. अभी 3 अक्टूबर को किसानों की गाड़ी से कुचलकर हुई हत्या का मामला शांत भी नहीं हुआ था कि एक किसान ने मंडी में रखे हुए धान में आग लगा दी है. बताया जा रहा है कि पिछले 14 दिन से मंडी […]

Advertisement
Lakhimpur Kheri
  • October 22, 2021 4:29 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

उत्तर प्रदेश. Lakhimpur kheri: लखीमपुर खीरी. लखीमपुर खीरी इन दिनों खबरों में है. अभी 3 अक्टूबर को किसानों की गाड़ी से कुचलकर हुई हत्या का मामला शांत भी नहीं हुआ था कि एक किसान ने मंडी में रखे हुए धान में आग लगा दी है. बताया जा रहा है कि पिछले 14 दिन से मंडी में धान न बिकने से परेशान किसान ने अपने धान पर पेट्रोल डालकर आग लगाई. खबर के फैलते ही मंडी परिसर में हड़कंप मच गया.

बता दें किसान का धान में आग लगाने का वीडियो सोशल मीडिया में काफी वायरल हो रहा है. मामला लखीमपुर खीरी के मोहम्मदी मंडी समिति परिसर का है. किसान की पहचान सुबोध सिंह के रूप में हुई है. सुबोध सिंह पिछले 14 दिनों से अपना धान लेकर मंडी में रुके हुए थे. लेकिन जब 14 दिन में भी उनका धान नहीं बिका तो उन्होंने धान पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी. देश भर में किसान फसलों की खरीद न होने और वाजिब कीमत न मिलने से परेशान हैं.

यह भी पढ़ें :

Vaccination in India: PM मोदी का राष्ट्र के नाम संबोधन- 100 करोड़ वैक्सीनेशन नए भारत की छवि को दर्शाता है

Karva Chauth Fast During Pregnancy गर्भावस्था के दौरान ऐसे रखें करवा चौथ का व्रत

 

 

 

Tags

Advertisement