लखीमपुर खीरी मामलाः आरोपी आशीष मिश्रा को सुप्रीम कोर्ट से राहत, 11 जुलाई तक बढ़ी जमानत

नई दिल्ली। लखीमपुरी खीरी मामले में आरोपी आशीष मिश्रा को आज सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली। उच्चतम न्यायालय ने आशीष को जमानत अवधि को 11 जुलाई तक के लिए बढ़ा दिया है। बता दें कि आरोपी आशीष मिश्रा केंद्रीय मंत्री अजय कुमार मिश्रा ‘टेनी’ का बेटा है। वो साल 2021 में हुए लखीमपुर कांड […]

Advertisement
लखीमपुर खीरी मामलाः आरोपी आशीष मिश्रा को सुप्रीम कोर्ट से राहत, 11 जुलाई तक बढ़ी जमानत

Vaibhav Mishra

  • April 24, 2023 12:41 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। लखीमपुरी खीरी मामले में आरोपी आशीष मिश्रा को आज सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली। उच्चतम न्यायालय ने आशीष को जमानत अवधि को 11 जुलाई तक के लिए बढ़ा दिया है। बता दें कि आरोपी आशीष मिश्रा केंद्रीय मंत्री अजय कुमार मिश्रा ‘टेनी’ का बेटा है। वो साल 2021 में हुए लखीमपुर कांड में मुख्य आरोपी है।

आज मामले में सुनवाई के दौरान वकील प्रशांत भूषण ने कोर्ट से कहा कि इस केस में 200 गवाह हैं। शीर्ष न्यायालय को हफ्ते में कम से कम 2 गवाहों के बयान दर्ज कराने के लिए निचली अदालत को निर्देश देना चाहिए। हालांकि, कोर्ट ने इस कोई आदेश नहीं जारी किया।

यह भी पढ़ें-

Ateeq-Ashraf Murder: आखिरी बार 7-8 दिन पहले घर आया था आरोपी लवलेश तिवारी, पिता ने कहा हमसे कोई मतलब नहीं

बड़ा माफिया बनना चाहते थे तीनों शूटर्स, पहले भी किए थे कई सारे मर्डर, जानिए अतीक को मारने वालों की कुंडली

Advertisement