लखनऊ। यूपी के लखीमपुर खीरी में दो दलित बहनों की हत्या को लेकर सियासत गरमा गई है। विपक्षी दल प्रदेश कानून व्यवस्था ध्वस्त होने की बात कह रहे हैं और योगी सरकार पर निशाना साध रहे हैं। इसी बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बीजेपी सरकार पर तीखा हमला बोला है। राहुल ने कहा है कि बलात्कारियों का सम्मान करने वालों से महिला सुरक्षा की उम्मीद नहीं की जा सकती है।
कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष और वायनाड से सांसद राहुल गांधी ने लखीमपुर खीरी मामले में ट्वीट कर लिखा है कि ये घटना विचलित करने वाली है। बलाल्कारियों को रिहा करवाने और फिर उनका सम्मान करने वाले लोगों से महिला सुरक्षा की उम्मीद नहीं की जा सकती है। राहुल ने आगे लिखा कि हमें अपनी बहनों-बच्चियों के लिए देश में एक सुरक्षित माहौल बनाना होगा।
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने इस घटना को लेकर ट्वीट कर योगी सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने लिखा है कि निघासन पुलिस थाना क्षेत्र में दो सगी दलित बहनों को अगवा करने के बाद उनकी हत्या और फिर उसके बाद पुलिस पर पिता का ये आरोप बेहद गंभीर है कि बिना सहमति से उनका पोस्टमार्टम किया गया। लखीमपुर में किसानों के बाद अब दलितों की हत्या ये ‘हाथरस की बेटी’ हत्याकांड की जघन्य पुनरावृत्ति है।’
लखीमपुर घटना को लेकर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने भी ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा है कि यूपी के लखीमपुर में दो दलित बहनों की हत्या की घटना दिल दहलाने वाली है। परिवालों का कहना है कि उन लड़कियों का दिनदहाड़े अपहरण किया गया था। रोज अखबारों व टीवी में झूठे विज्ञापन देने से प्रदेश में कानून व्यवस्था अच्छी नहीं हो जाती है। आखिर उत्तर प्रदेश में महिलाओं के खिलाफ जघन्य अपराध क्यों बढ़ते जा रहे हैं? कब जागेगी योगी सरकार।
बिहार में अपना CM चाहती है भाजपा, नीतीश कैसे करेंगे सियासी भूचाल का सामना
जम्मू कश्मीर में कांग्रेस की सहयोगी नेशनल कॉन्फ्रेंस EVM के मुद्दे पर कांग्रेस को आड़े…
दिल्ली से सटे नोएडा और गाजियाबाद में समाजवादी पार्टी की अच्छी खासी पकड़ है। दिल्ली…
पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान श्रीलंका के राष्ट्रपति दिसानायके ने कहा कि श्रीलंका, भारत…
भारत की राजधानी दिल्ली में बैठीं शेख हसीना ने कहा कि बांग्लादेश की वर्तमान सरकार…
इस्सौपुरटिल इलाके में अवैध कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था।…
क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर ने कोहली को एक अहम सलाह दी। उन्होंने कहा कि…