देश-प्रदेश

Ladakh Protest: लद्दाख में राज्य के दर्जे और संवैधानिक सुरक्षा पर जारी है विरोध, जानें क्या है मांगें

नई दिल्ली: लद्दाख के इस कपकपाती ठंड में राज्य के दर्जे और संवैधानिक सुरक्षा को लेकर एक बार फिर भारी विरोध हो रहा है। करीब हजारों की संख्या में लोग इस मांग के साथ इकठ्ठा हुए हैं, इनमें कई महिलाएं भी शामिल हैं। यही कारण है कि इस समय पूरे लद्दाख में बंद जैसी स्थिती देखने को मिल रही है। जानकारी दे दें कि बंद का आयोजन एपैक्स बॉडी ऑफ लद्दाख और कारगिल डेमोक्रेटिक अलायंस की तरफ से बुलाया(Ladakh Protest) गया था। इस हफ्ते की शुरुआत में ही प्रदर्शन का ऐलान किया गया था।

क्या है इस मांग का कारण?

बता दें कि 5 अगस्त साल 2019 को भारतीय संसद ने संविधान के अनुच्छेद 370 को निरस्त करते हुए जम्मू-कश्मीर को मिले विशेष राज्य के दर्जे को समाप्त कर दिया था। उस समय जम्मू कश्मीर से लद्दाख को अलग करते हुए, दोनों(जम्मू कश्मीर और लद्दाख) को केंद्र शासित प्रदेश बना दिया गया। जब जम्मू-कश्मीर विधानसभा वाला केंद्रशासित प्रदेश बना, तो वहीं लद्दाख को बिना विधानसभा वाला केंद्रशासित प्रदेश बना दिया गया था। हालांकि पहले तो इस विभाजन से लद्दाख की आवाम खुश थी,उस समय लोगों को उम्मीद थी कि इस तरह का कदम उनकी भूमि और आजीविका की रक्षा करेगा। दरअसल,अब लेह और कारगिल के निवासियों ने राजनीतिक रूप से खुद को हाशिए पर खड़ा महसूस किया है। यही कारण है केंद्र सरकार के खिलाफ सामूहिक विद्रोह का। इस दौरान बीते दो साल(Ladakh Protest) में लोग कई बार विरोध प्रदर्शन कर पूर्ण राज्य का दर्जा और संवैधानिक सुरक्षा मांगते रहे हैं।

क्या हैं प्रदर्शनकर्ताओं की मांगें?

जानकारी दे दें कि सड़कों पर प्रदर्शन कर रहे लोगों की तीन मांगे हैं। उनकी पहली मांग लद्दाख को पूर्ण राज्य बनाया जाए, दूसरी मांग संविधान की छठी अनुसूची यानी सिक्स्थ शेड्यूल को लागू किया जाए। क्योंकि छठी अनुसूची के तहत जनजातीय क्षेत्रों में स्वायत्त जिले बनाने का प्रावधान है, वहां पर भी कई तरह की जनजातियां रहती हैं, इस कारण यह मांग ज्यादा उठायी जा रही है और तीसरी मांग यह है कि लेह – कारगिल जिलों के लिए अलग-अलग संसदीय सीट को स्थापित करना। इस दौरान इन दोनों दलों के प्रतिनिधियों को सरकार के तरफ से आश्वासन भी मिला था। उन्होंने कहा था कि इस मुद्दे पर दूसरे दौर की बातचीत होगी। जिसके बाद भी लद्दाख में शटडाउन जारी रहा। बता दें कि केंद्र ने पहले ही लद्दाख के लोगों की मांगें पूरी करने के लिए एक हाई लेवल कमिटी बनाई है और इसकी अध्यक्षता गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय के पास है।

ALSO READ:

Janhvi Srivastav

मैं जान्हवी श्रीवास्तव, मैंने अपना ग्रेजुएशन दिल्ली यूनिवर्सिटी और मास्टर्स माखनलाल यूनिवर्सिटी भोपाल से किया है। मुझे प्रिंट और सोशल मीडिया का अनुभव है, अभी मैं इंडिया न्यूज़ के डिजिटल प्लेटफार्म "इनखबर" में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर हूं।

Recent Posts

30 साल पहले BJP से जुड़े.. पहले महाराष्ट्र फिर दिल्ली की राजनीति में जमाई धाक! जानें कौन हैं विनोद तावड़े

दावा किया गया कि बीजेपी में राष्ट्रीय महासचिव का पद संभालने वाले तावड़े के बारे…

47 minutes ago

दिल्ली में प्रदूषण के आंकड़ों में हेरफेर! iTV सर्वे में लोग बोले- असलियत ज्यादा भयावह

दिल्ली की जहरीली हवाओं ने लोगों का सांस लेना दूभर कर दिया है. इस बीच…

2 hours ago

सेंट्रल जेल में कैदी आराम से कर रहा मोबाइल पर बात, वीडियो वायरल

एक कैदी जेल के गलियारे में आराम से बैठकर मोबाइल फोन पर बात करता नजर…

3 hours ago

घर पर बनाये बजार जैसा टेस्टी टोमेटो सॉस, जानें यहां रेसिपी

नई दिल्ली: बच्चों से लेकर बूढ़ों तक सभी को टमाटर की चटनी खाना पसंद है.…

5 hours ago

राम चरण ने निभाया एआर रहमान से किया वादा, कहा- दरगाह से है गहरा नाता

हाल ही में राम चरण ने एआर रहमान से किया अपना वादा निभाया है. संगीतकार…

6 hours ago

असिस्टेंट लोको पायलट के लिए कब जारी होगा एडमिट कार्ड ?

रेलवे भर्ती बोर्ड ने 28 नवंबर को होने वाली असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती परीक्षा के…

6 hours ago