Labours Train Accident in Maharashtra: कोरोना वायरस की वजह से देश में लगे लॉकडाउन में अन्य राज्यों में फंसे 16 मजदूरों की अपने गृह राज्य लौटते समय ट्रेन से कटकर मौत हो गई. घटना महाराष्ट्र के औरंगाबाद क्षेत्र में हुई जिसपर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दुख व्यक्त किया है. वहीं रेलवे ने मामले की जांच की बात कही है.
औरंगाबाद. महाराष्ट्र के औरंगाबाद में अपने घर लौट रहे लॉकडाउन में फंसे 16 मजदूरों की ट्रेन से कटकर मौत हो गई जबकि 3 लोगों के घायल होने की खबर है. सैकड़ों किलोमीटर चलकर अपना सफर पूरा कर रहे मजदूर थकान मिटाने के लिए पटरियों के ऊपर ही सो गए और उसी दौरान एक मालगाड़ी उन्हें कुचल कर चली गई.
ये सभी श्रमिक कुछ समय पहले ही कोरोना वायरस की वजह से लगे लॉकडाउन में दूसरे राज्यों से अपने घरों की ओर लौट रहे थे. यानी जिस राज्य में काम धंधा करते हैं उसे छोड़कर अपने गृह राज्य लौट रहे थे लेकिन सार्वजनिक परिवहन का पूर्ण रूप से इंतजाम न होने की वजह से पैदल ही अपने घरों की ओर निकल पड़े. इसी बीच वे इस दुखद हादसे का शिकार हो गए.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी समेत बड़े नेताओं ने घटना पर दुख व्यक्त किया है. वहीं मध्य प्रदेश सीएम शिवराज सिंह चौहान ने सभी मतृकों के परिवारों 5 लाख रुपए के मुआवजे का ऐलान किया है. दूसरी ओर भारतीय रेलवे ने जांच के आदेश दिए हैं.