बरेली: उत्तर प्रदेश के बरेली में चार मजदूरों की बेरहमी से पिटाई का मामला सामने आया है. आरोप है कि चारों मजदूर मंदिर परिसर में बैठकर मांस खा रहे थे. यह देखकर स्थानीय लोगों ने चारों मजदूरों को लात-घूंसों और बेल्ट से पीटना शुरू कर दिया. बरेली पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस के मुताबिक जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. मजदूरों की पिटाई का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
पूरा मामला बरेली जिले के बहेड़ी थाना क्षेत्र का है. पुलिस के मुताबिक मजदूरों की पिटाई की यह घटना 29 मई की है. बहेड़ी में किसी राज मिस्त्री की ओर से मकान बनाने के लिए इन चारों मजदूरों को काम पर रखा गया था. चारों में से दो मजदूर अल्पसंख्यक समुदाय के बताए जा रहे हैं. चारों मजदूर काम करने के बाद मंदिर परिसर में खाना खाने के लिए बैठ गए. पीड़ितों के मुताबिक थोड़ी देर में कुछ अज्ञात युवक आए और उन्हें बेल्ट से पीटना शुरू कर दिया. पीड़तों ने बताया कि जब युवक वहां पहुंचे तो वे लोग शाकाहारी भोजन कर रहे थे,लेकिन युवकों कुछ नहीं सुना और जमकर पिटाई कर दी. घटना के दौरान आरोपी युवक मजदूरों से पूछ रहे थे कि मंदिर में मांस क्यों खा रहे हो. घटना की वीडियो सोशल मीडिया पर वायर हो रहा है. हालांकि इनखबर इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है. यह यूजर ने ट्विटर पर वीडियो को शेयर किया है और लिखा है कि वीडियो में भद्दी गालियों का इस्तेमाल कर मजदूरों को पीटा जा रहा है.
घटना के संबंध में बहेड़ी पुलिस के स्टेशन हाउस ऑफिसर धनंजय सिंह का कहना है कि चार अज्ञातों मजदूरों को मकान बनाने के काम के लिए रखा गया था. दोपहर को वे लोग काम के बाद भोजन करने के लिए मंदिर परिसर में पेड़ के नीचे बैठ गए थे. इसके बाद कुछ अज्ञात युवक वहां पहुंचे और मंदिर में मांस खाने का आरोप लगाकर मजदूरों की पिटाई करने लगे. बरेली के वरिष्ठ पुलिस अधीक्ष मुनिराज जी ने कहा है कि पुलिस ने आदेश वाल्मीकि, मनीष और चार अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. मामले में फरार चल रहे आरोपी युवकों को पकड़ने के लिए दो टीमें गठित कर दी गई हैं. जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा.
Crime in Bihar: नीतीश कुमार सरकार में बिहार बना जंगलराज, पेट्रोल पंप पर लूट और फायरिंग में एक की मौत
आप अपने बालों की सही देखभाल करें ताकि बालों के झड़ने की समस्या से बचा…
आप इंटरनेट ब्राउजर पर इनकॉग्निटो मोड का इस्तेमाल करते हैं, ठीक वैसा ही फीचर YouTube…
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 टेस्टों का महामुकाबला 22 नवम्बर से शुरू होगा. भारत…
सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) में अच्छे…
सभी की नजर रूस पर टिकी हुई है. दरअसल अमेरिका में बनने वाली मिसाइल ATACMS…
हाल ही में दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने मैनेजर और असिस्टेंट मैनेजर की सरकारी…