Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Labourers Eating Meat Beaten up Video: यूपी के बरेली में मंदिर में मांस खाने के शक में चार मजदूरों की बेरहमी से पिटाई की वीडियो वायरल, FIR दर्ज

Labourers Eating Meat Beaten up Video: यूपी के बरेली में मंदिर में मांस खाने के शक में चार मजदूरों की बेरहमी से पिटाई की वीडियो वायरल, FIR दर्ज

Labourers Eating Meat Beaten up Video: बरेली में चार मजदूरों की पिटाई का वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में अज्ञात युवक खाना खा रहे मजदूरों की बेल्ट से पिटाई करते दिखाई दे रहे हैं. आरोप है कि मजदूर मंदिर के पास पेड़ के नीचे बैठकर मांस खा रहे थे. बरेली पुलिस के मुताबिक अज्ञात युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दो टीमों का गठन किया गया है.

Advertisement
People Beaten for Eating Meat
  • June 1, 2019 8:04 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बरेली: उत्तर प्रदेश के बरेली में चार मजदूरों की बेरहमी से पिटाई का मामला सामने आया है. आरोप है कि चारों मजदूर मंदिर परिसर में बैठकर मांस खा रहे थे. यह देखकर स्थानीय लोगों ने चारों मजदूरों को लात-घूंसों और बेल्ट से पीटना शुरू कर दिया. बरेली पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस के मुताबिक जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. मजदूरों की पिटाई का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

पूरा मामला बरेली जिले के बहेड़ी थाना क्षेत्र का है. पुलिस के मुताबिक मजदूरों की पिटाई की यह घटना 29 मई की है. बहेड़ी में किसी राज मिस्त्री की ओर से मकान बनाने के लिए इन चारों मजदूरों को काम पर रखा गया था. चारों में से दो मजदूर अल्पसंख्यक समुदाय के बताए जा रहे हैं. चारों मजदूर काम करने के बाद मंदिर परिसर में खाना खाने के लिए बैठ गए. पीड़ितों के मुताबिक थोड़ी देर में कुछ अज्ञात युवक आए और उन्हें बेल्ट से पीटना शुरू कर दिया. पीड़तों ने बताया कि जब युवक वहां पहुंचे तो वे लोग शाकाहारी भोजन कर रहे थे,लेकिन युवकों कुछ नहीं सुना और जमकर पिटाई कर दी. घटना के दौरान आरोपी युवक मजदूरों से पूछ रहे थे कि मंदिर में मांस क्यों खा रहे हो. घटना की वीडियो सोशल मीडिया पर वायर हो रहा है. हालांकि इनखबर इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है. यह यूजर ने ट्विटर पर वीडियो को शेयर किया है और लिखा है कि वीडियो में भद्दी गालियों का इस्तेमाल कर मजदूरों को पीटा जा रहा है.

https://twitter.com/Benarasiyaa/status/1134477744438300672

घटना के संबंध में बहेड़ी पुलिस के स्टेशन हाउस ऑफिसर धनंजय सिंह का कहना है कि चार अज्ञातों मजदूरों को मकान बनाने के काम के लिए रखा गया था. दोपहर को वे लोग काम के बाद भोजन करने के लिए मंदिर परिसर में पेड़ के नीचे बैठ गए थे. इसके बाद कुछ अज्ञात युवक वहां पहुंचे और मंदिर में मांस खाने का आरोप लगाकर मजदूरों की पिटाई करने लगे. बरेली के वरिष्ठ पुलिस अधीक्ष मुनिराज जी ने कहा है कि पुलिस ने आदेश वाल्मीकि, मनीष और चार अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. मामले में फरार चल रहे आरोपी युवकों को पकड़ने के लिए दो टीमें गठित कर दी गई हैं. जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा.

Doctor Payal Tadvi Suicide: जातिसूचक टिप्पणी से तंग आकर महारष्ट्र में 23 वर्षीय डॉक्टर पायल तड़वी ने की आत्महत्या, मामला दर्ज लेकिन 4 दिन बाद भी नहीं हुई किसी की गिरफ्तारी

Crime in Bihar: नीतीश कुमार सरकार में बिहार बना जंगलराज, पेट्रोल पंप पर लूट और फायरिंग में एक की मौत

Tags

Advertisement