नई दिल्लीः अमेरिका के लॉस एंजिल्स में आजोजित होने बाला ओलंपिक में क्रिकेट सहित पांच खेलों शामिल कर लिया गया है। लॉस एंजिल्स ओलंपिक का आयोजन 2028 में किया जाएगा। क्रिकेट के अलावा बेसबॉल, सॉफ्टबॉल, फ्लैग फुटबॉल लैक्रोस को शामिल किया गया हैं। हालांकि अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक कमेटी की ओर से अप्रूवल मिलना बाकि हैं। ये प्रस्ताव अब ओलंपिक प्रोग्राम कमीशन के पास जाएगा।
आईओसी से मंजूरी मिलना बाकी
अमेरिका के लॉस एंजिल्स में आयोजिक होने वाले ओलंपिक में क्रिकेट सहित पांच खेलों को शामिल करने के फैसलें पर आईओसी का मंजूरी मिलना बाकी हैं। ये प्रस्ताव अब ओलंपिक प्रोग्राम कमीशन के पास भेजा जाएगा। जो इस प्रस्ताव पर चर्चा करेगा और आईओसी कार्यकारी बोर्ड को एक सिफारिश जारी करेगा। अगर सिफारिश स्वीकार कर ली जाती है तो आईओसी( अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक कमेटी ) भारत में 141वें आईओसी की बैठक में प्रस्ताव पेश कर सकता है।
प्रस्तावीत पांच खेलों में से तीन खेल पहले ओलंपिक का हिस्सा रह चुका हैं। जिसमें बेसबॉल, सॉफ्टबॉल और लैक्रोस शामिल है। वहीं इस बार क्रिकेट को दो पारी वाला प्रतियोगिता के रुप में शामिल नहीं किया जाएगा। प्रपोजल के तहत क्रिकेट 20 – 20 फॉर्मेंट में खेला जाएगा।
लॉस एंजिल्स ओलंपिक 2028 के चेयरपर्सन का बयान
लॉस एंजिल्स ओलंपिक 2028 के चेयरपर्सन वॉसरमैन ने कहा कि प्रस्तावीत खेल मैदान पर कल्पना को नई दिशा देते है और उनके साथ ही संस्कृति बढ़ावा देते हैं। यह इनोवेटिव और कम्युनिटी आधारित हैं। जो पूरे अमेरिका और दुनिया भर में स्कूल के मैदानों, स्टेडियम और पार्को में खेले जाते हैं। वे खेलों में नए एथलिट को शामिल करेंगे, इससे अलग- अलग प्रकार के प्रशंसकों के पास जुड़ने का मौका होगा और डिजिटल स्थानों की उपस्थिति का विस्तार करेंगे।
फडणवीस-उद्धव की मुलाकात पर डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे की प्रतिक्रिया आ गई है। शिंदे ने…
मल्लिकार्जुन खड़गे ने अमित शाह पर बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर का अपमान करने का आरोप लगाया…
कोर्ट ने कहा कि अगर कोई हिंदू लड़की और मुस्लिम लड़का 'लिव इन रिलेशनशिप' में…
ग्रेटर नोएडा की एक सोसायटी में दो बच्चों के बीच हुए झगड़े के बाद एक…
दिल्ली सरकार संजीवनी योजना के नाम पर बुजुर्गों के लिए हेल्थ इंश्योरेंस देने का ऐलान…
गाजियाबाद के नगर कोतवाली थाना क्षेत्र के अंदर एक लड़की ने अपने ऊपर केरोसिन ऑयल…