Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • KVS Result 2019: केंद्रीय विद्यालय संगठन केवीएस पीटीजी, टीजीपी, प्रिंसिपल, लाइब्रेरियन रिजल्ट 2019 इस दिन होगा जारी, www.kvsangathan.nic.in पर देखें नतीजे

KVS Result 2019: केंद्रीय विद्यालय संगठन केवीएस पीटीजी, टीजीपी, प्रिंसिपल, लाइब्रेरियन रिजल्ट 2019 इस दिन होगा जारी, www.kvsangathan.nic.in पर देखें नतीजे

KVS Result 2019: केंद्रीय विद्यालय संगठन (केवीएस) अगले हफ्ते पोस्ट ग्रैजुएट टीचर्स (PGT), ट्रेंड ग्रैजुएट टीचर्स (TGT), प्रिंसिपल, लाइब्रेरियन, प्राइमरी टीचर्स (PRT) समेत अहम पदों पर बंपर भर्ती के लिए आयोजित एग्जाम का रिजल्ट जारी करने वाला है. अभ्यर्थी केंद्रीय विद्यालय संगठन की आधिकारिक वेबसाइट www.kvsangathan.nic.in पर केवीएस पीजीटी, टीजीटी, लाइब्रेरियन, प्रिसिंपल, पीआरटी रिजल्ट 2019 देख सकते हैं.

Advertisement
KVS-PGT-TGT-PRT-Principle-Librarian-Results-2019
  • July 4, 2019 11:43 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. KVS Result 2019: केंद्रीय विद्यालय संगठन (केवीएस) देशभर के स्कूलों में पोस्ट ग्रैजुएट टीचर्स (PGT), ट्रेंड ग्रैजुएट टीचर्स (TGT), प्रिंसिपल, लाइब्रेरियन, प्राइमरी टीचर्स (पीआरटी) समेत अहम पदों पर बंपर भर्ती के लिए आयोजित एग्जाम का रिजल्ट अगले हफ्ते जारी करने वाला है. आगामी सोमवार को केवीएस पीजीटी, टीजीटी, लाइब्रेरियन, प्रिसिंपल रिजल्ट 2019 जारी कर दिया जाएगा. केवीएस रिजल्ट का इंतजार कर रहे लाखों अभ्यर्थी केंद्रीय विद्यालय संगठन की आधिकारिक वेबसाइट www.kvsangathan.nic.in पर केवीएस पीजीटी, टीजीटी, लाइब्रेरियन, प्रिसिंपल रिजल्ट 2019 देख सकते हैं. केवीएम में पीजीटी, टीजीटी, प्रिंसिपल और लाइब्रेरियन समेत अहम पदों पर 7,622 से ज्यादा भर्तियां हैं.

हाल ही में मानव संशाधन विकास मंत्रालय के अधिकारियों ने केवीएस रिजल्ट 2019 को लेकर अहम जानकारी देते हुए कहा कि केंद्रीय विद्यालय संगठन 8 जुलाई को सुबह 11 बजे केवीएस पीजीटी, टीजीटी, प्रिंसिपल, लाइब्रेरियन रिजल्ट 2019 जारी करने वाला है. मालूम हो कि केंद्रीय विद्यालय संगठन (KVS) ने पिछले साल प्रिंसिपल, वाइस प्रिंसिपल, ट्रेंड ग्रैजुएट टीचर्स, पोस्ट ग्रैजुएट टीचर्स, लाइब्रेरियन और प्राइमरी टीचर के खाली पदों के लिए आवेदन मंगाए थे.

https://www.youtube.com/watch?v=YXQVolsk0VY

ऐसे देखें केवीएस पीजीटी, टीजीटी, लाइब्रेरियन, प्रिंसिपल रिजल्ट 2019 (Know How to check KVS PGT, TGT, PRT Results 2019)
– केवीएस पीजीटी, टीजीटी, प्रिंसिपल, लाइब्रेरियन रिजल्ट 2019 देखने के लिए स्टूडेंट सबसे पहले केंद्रीय विद्यालय संगठन की आधिकारिक वेबसाइट www.kvsangathan.nic.in पर जाएं.
– इसके बाद होमपेज पर दिख रहे KVS PGT, TGT, PRT Results 2019 पर क्लिक करें.
– इसके बाद एक नया पेज खुलेगा, जिसमें अभ्यर्थी रजिस्ट्रेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ समेत अन्य जानकारियां डालें और फिर सबमिट करें.
– इसके बाद अभ्यर्थियों को केवीएस पीजीटी, टीजीटी, प्रिंसिपल, लाइब्रेरियन रिजल्ट 2019 दिख जाएगा.
– केवीएस पीजीटी, टीजीटी, प्रिंसिपल, लाइब्रेरियन रिजल्ट 2019 की एक कॉपी डाउनलोड कर अपने पास रख लें, ताकि जरूरत पड़ने पर आप इसका इस्तेमाल कर सकें.

https://www.youtube.com/watch?v=tz6I5HVYfRg

RRB Paramedical Admit Card 2019: आरआरबी पैरामेडिकल केटेगरी परीक्षाओं का शेड्यूल जारी, जानें एग्जाम पैटर्न और परीक्षा तारीख

SSC MTS Admit Card 2019: एसएससी मल्टी टास्किंग सर्विस एडमिट कार्ड हॉल टिकट 2019 जल्द होगा जारी, ssc.nic.in पर देखें एग्जाम डेट, सिलेबस से जुड़ी पूरी जानकारी

Tags

Advertisement