Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • KVS Recruitment 2018: केन्द्रीय विद्यालय में टीचिंग और नॉन टीचिंग पदों पर आवेदन शुरू @kvsangathan.nic.in

KVS Recruitment 2018: केन्द्रीय विद्यालय में टीचिंग और नॉन टीचिंग पदों पर आवेदन शुरू @kvsangathan.nic.in

KVS Recruitment 2018: केन्द्रीय विद्यालय भर्ती 2018 के तहत केंद्रीय विद्यालयों में टीचिंग और नॉन टीचिंग के 8339 पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 24 अगस्त से शुरू हो गई है. इन पदों के लिए 13 सितंबर 2018 से पहले आवेदन किया जा सकता है. इस भर्ती के तहत केंद्रीय विद्यालयों में प्रिंसिपल, टीजीटी, पीजीटी, पीआरटी, लाइब्रेरियन और उप-प्रिंसिपल के पद के लिए 8339 वैकेंसी भरी जाएंगी. इन पदों के लिए आवेदन करने के पात्र और इच्छुक उम्मीदवार kvsangathan.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.

Advertisement
KVS Admission 2019-20
  • August 24, 2018 3:37 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. KVS Recruitment 2018: केन्द्रीय विद्यालय संगठन ने वर्ष 2018 के लिए पीजीटी और टीजीटी शिक्षकों की भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन के लिए आमंत्रित किये हैं. केवीएस ने वर्ष 2018 में 8339 शिक्षक और गैर शिक्षक पदों के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी की थी. जिसके तहत केवीएस भर्ती 2018 के लिए ऑनलाइऩ आवेदन शुरू 24 अगस्त 2018 से शुरू हो गए हैं. पात्र और इच्छुक उम्मीदवार 14 सिंतबर से पहले आधिकारिक वेबसाइट kvsangathan.nic.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं.

केवीएस शिक्षक भर्ती 2018: ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया विवरण
केन्द्रीय विद्यालय संगठन ने आधिकारिक वेबसाइट पर शिक्षक भर्ती 2018 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू की है। टीजीटी, पीजीटी, लाइब्रेरियन, उप-प्रिंसिपल और प्रिंसिपल की कुल 8339 वैकेंसियों की घोषणा केवीएस भर्ती 2018 के लिए की गई है. इच्छुक आवेदक केवल ऑनलाइन आवेदन मोड के माध्यम से केवीएस यानी kvsangathan.nic.in की आधिकारिक वेबसाइट पर इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं.

केवीएस शिक्षक भर्ती 2018: योग्यता, वेतनमान और आयु सीमा

– प्रिंसिपल पद के लिए 45% अंकों के साथ मास्टर डिग्री जरूरी है, इसके अलावा बीएड या समकक्ष डिग्री आवश्यक है. इस पद के लिए उम्मीदवारों का आयु 30 सितंबर 2018 तक 35 से 50 साल के बीच होनी चाहिए. इन पदों के लिए वेतनमान 78,800 से 2,09,200 रुपए के बीच होगा.

– वाइस प्रिंसिपल पद के लिए 50% अंकों के साथ मास्टर डिग्री जरूरी है, इसके अलावा बीएड या समकक्ष डिग्री आवश्यक है. इस पद के लिए उम्मीदवारों का आयु 30 सितंबर 2018 तक 35 से 50 साल के बीच होनी चाहिए. इन पदों के लिए वेतनमान 56,100 से 1,77,500 रुपए के बीच होगा.

– पीजीटी केन्द्रीय विद्यालय संगठन में पोस्ट ग्रेजुएट टीचर पद के लिए आवेदक 50% अंकों के साथ एमएससी या मास्टर डिग्री के अलावा एनसीईआरटी के क्षेत्रीय कॉलेज ऑफ एजुकेशन से 2 साल का एकीकृत पाठ्यक्रम होना चाहिए. अधिकतम आयु सीमा 40 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए. इन पदों के लिए वेतनमान 47,600 से 1,51,100 है.

– टीजीटी शिक्षक पद के लिए उम्मीदवार को एनसीईआरटी के क्षेत्रीय कॉलेज ऑफ एजुकेशन से 4 साल का एकीकृत पाठ्यक्रम या 50% अंकों के साथ स्नातक डिग्री होनी चाहिए. उम्मीदवार की अधिकतम आयु सीमा 35 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए. वेतन 44,900 से 1,42,400 रुपये के बीच होगा.

केवीएस भर्ती 2018:- वैकेंसियों का विवरण
कुल पद: 8339
प्रिंसिपल – 76
वाइस प्रिंसिपल – 220
पीजीटी – 592
टीजीटी – 1900
लाइब्रेरियन – 50
पीआरटी – 5300
पीआरटी (संगीत) – 201

केवीएस भर्ती 2018:- आवेदन शुल्क

प्रिंसिपल – 1500 रुपये
वाइस प्रिंसिपल – 1500 रुपये
पीजीटी – 1000 रुपये
टीजीटीएस -आरएस 1000
लाइब्रेरियन – 1000 रुपये
प्राथमिक शिक्षक- आरएस 1000
प्राथमिक शिक्षक (संगीत) – 1000 रुपये

केवीएस भर्ती 2018 के लिए आवेदन कैसे करें?

1- आधिकारिक वेबसाइट www.kvsangathan.nic.in पर जाएं.
2- होम पेज पर केवीएस में प्रिंसिपल, उप-प्रिंसिपल, पीजीटी, टीजीटी, लाइब्रेरियन और पीआरटी के केवीएस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन करें पर क्लिक करें.
3- पहले स्वयं को पंजीकृत करें
4- आवश्यक विवरण के साथ आवेदन पत्र भरें और जारी रखें
5- पंजीकरण संख्या जेनरेट होगी
6- आवश्यक प्रमाण-पत्रों के साथ लॉग-इन करें
7- विवरण भरें, ऑनलाइन शुल्क का भुगतान करें और आवेदन प्रक्रिया पूरी करें
8- पुष्टि पृष्ठ डाउनलोड करें और आगे की प्रक्रिया के लिए प्रिंटआउट लें

पंजीकरण के लिए सीधा लिंक – https://cbseitms.nic.in/appstep1.aspx
लॉगिन के लिए सीधा लिंक – https://cbseitms.nic.in/applogin.aspx

RSMSSB Recruitment 2018: आरएसएमएसएसबी भर्ती 2018 के तहत 1310 एनटीटी शिक्षकों की भर्ती करेगी राजस्थान सरकार

CBSE CTET 2018 Exam Date: जल्द ही परीक्षा तारीख का ऐलान करेगा सीबीएसई, यहां देखें पूरी डिटेल्स @ctet.nic.in

Tags

Advertisement