KVS PRT TGT Teacher Recruitment 2020: केंद्रीय विद्यालय संगठन (KVS) ने नए पीआरटी और टीजीटी शिक्षकों की ज्वाइनिंग डेट को आगे बढ़ा दिया है. इस संबंध में अधिक जानकारी हासिल करने के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट kvsangathan.nic.in पर मौजूद नोटिफिकेशन को डाउनलोड कर सकते हैं. बता दें कि लॉकडाउन के चलते पीआरटी औऱ टीजीटी के पदों पर चयनित उम्मीदवार निर्धारित समय पर संबंधित स्कूल को रिपोर्ट नहीं कर पा रहे थे.
KVS PRT TGT Teacher Recruitment 2020: कोरोना संकट के बीच केंद्रीय विद्यालय संगठन ने नए पीआरटी, टीजीटी शिक्षकों की नियुक्ति को लेकर बड़ा फैसला किया है. दरअसल केंद्रीय विद्यालयों में पीआरटी और टीजीटी के नये बैच की भर्तियां होनी हैं. लेकिन कोरोना वायरस के तेजी से फैलते संक्रमण की चलते उम्मीदवार शे़ड्यूल के मुताबिक संबंधित क़ॉलेज में रिपोर्ट करने में असमर्थ हैं. ऐसे में केंद्रीय विद्यालय संगठन इस दुविधा को समझते हुए नए शिक्षकों की ज्वाइनिंग डेट को आगे बढ़ा दिया है. इस संबंध में अधिक जानकारी हासिल करने के लिए चयनित उम्मीदवार केवीएस की आधिकारिक वेबसाइट kvsangathan.nic.in पर जा सकते हैं.
केंद्रीय विद्यालय संगठन ने इस मुश्किल को समझते हुए नए शिक्षकों की ज्वाइनिंग की तारीख को आगे बढ़ा दिया है. बता दें कि कुल 6 पोस्टिंग जोन है. जहां शिक्षकों की भर्ती की जाएगी. इसमें सेंट्रल जोन, नॉर्थ जोन, ईस्ट जोन, वेस्ट जोन, साउथ जोन और नॉर्थ एस्टर्न जोन में शामिल है. इस संबंध में केंद्रीय विद्यालय संगठन ने एक नोटिफिकेशन भी जारी किया है.
केवीएस द्वारा जारी नोटिफिकेशन में कहा गया है कि लॉकडाउन की वजह से उम्मीदवार यात्रा करने में असमर्थ है. उम्मीदवारों ने इन समस्याओं ने केवीएस मुख्यालय में अपील की थी. इसके बाद संगठन ने यह फैसला लिया है कि ऐसे उम्मीदवारों को अतिरिक्त समय दिया जाएगा. संगठन ने कहा है कि लॉकडाउन खत्म होने के बाद जब यातायात व्यवस्था समान्य हो जाए. इसके बाद उम्मीदवारों को नियुक्ति के लिए समय दिया जाएगा.
बता दें कि पीआरटी और टीजीटी के पदों पर चयनित होने वाले उम्मीदवारों को 1 अप्रैल 2020 से 15 अप्रैल 2020 तक का समय दिया गया था लेकिन लॉकडाउन होने की वजह से उम्मीदवार रिपोर्ट नहीं कर सके थे. अब केवीएस के इस फैसले से उम्मीदवारों को बड़ी राहत मिली है. वहीं मार्च में फैली महामारी कोरोना वायरस से पिछले दो महीने से स्कूल-कॉलेज सहित सभी शैक्षणिक संस्थान बंद है.
https://www.youtube.com/watch?v=QOoT97W3lkg