Kuwait Prime Minister: कुवैत के नए प्रधानमंत्री को पीएम मोदी ने दी बधाई, द्विपक्षीय संबंध मजबूत बनाने कही बात

  नई दिल्ली। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को कुवैत (Kuwait) के नए नियुक्त प्रधानमंत्री शेख अहमद नवाफ अल अहमद अल-सबा (Sheikh Ahmad Nawaf Al Ahmed Al-Sabah)को बधाई दी है। दरअसल, शेख अहमद नवाफ अल अहमद अल-सबा को कुवैत के प्रधानमंत्री के रूप में नियुक्त किया गया है। पीएम मोदी (PM Modi) ने […]

Advertisement
Kuwait Prime Minister: कुवैत के नए प्रधानमंत्री को पीएम मोदी ने दी बधाई, द्विपक्षीय संबंध मजबूत बनाने कही बात

Mohmmed Suhail Mewati

  • July 26, 2022 7:47 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

 

नई दिल्ली। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को कुवैत (Kuwait) के नए नियुक्त प्रधानमंत्री शेख अहमद नवाफ अल अहमद अल-सबा (Sheikh Ahmad Nawaf Al Ahmed Al-Sabah)को बधाई दी है। दरअसल, शेख अहमद नवाफ अल अहमद अल-सबा को कुवैत के प्रधानमंत्री के रूप में नियुक्त किया गया है। पीएम मोदी (PM Modi) ने ट्वीट कर बधाई दी और साथ ही दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत बनाने की बात कही.

बता दें कि पीएम मोदी ने ट्वीट कर लिखा कि, ‘शेख अहमद नवाफ अल अहमद अल-सबाह को कुवैत के प्रधानमंत्री के रूप में नियुक्ति पर मेरी बधाई और शुभकामनाएं. मैं हमारे देश के साथ कुवैत के द्विपक्षीय संबंधों को गहरा और विस्तारित करने के लिए उनके साथ काम करने की आशा करता हूं.

गौरतलब है कि भारत और कुवैत के बीच द्विपक्षीय संबंध पहले से ही काफी मजबूत बने हुए हैं. भारत और कुवैत ने साल 2021 में दोनों देशों के बीच राजनयिक संबंधों की स्थापना की 60वीं वर्षगांठ मनाई है.

कुवैत ने कोरोना के वक्त भारत की मदद

विदेश मंत्रालय (MEA) के मुताबिक कोरोना की दूसरी लहर के बीच कुवैत ने भारत की काफी मदद की थी. विदेश मंत्रालय ने बताया कि भारत को ऑक्सीजन और अन्य राहत सामग्री के रूप में कुवैत ने सहायता प्रदान की थी.

उप प्रधानमंत्री रह चुके हैं शेख अहमद नवाफ अल अहमद अल-सबा

फिलहाल कुवैती अमीर ने शेख अहमद नवाफ अल अहमद अल-सबा (Sheikh Ahmad Nawaf Al Ahmed Al-Sabah) को रविवार के दिन पीएम के रूप में नियुक्त किया और उन्हें नया कैबिनेट बनाने का काम दिया है. गौरतलब है कि इससे पहले अहमद नवाफ अल-अहमद अल-सबा उप प्रधानमंत्री और आंतरिक मंत्री के रूप में कार्य कर चुके हैं. वह तत्कालीन प्रधानमंत्री सबा अल-खालिद अल-हमद अल-सबा और उनके मंत्रिमंडल के इस्तीफे की मंजूरी के बाद प्रधानमंत्री बनाए गए हैं।

Advertisement