नई दिल्ली। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को कुवैत (Kuwait) के नए नियुक्त प्रधानमंत्री शेख अहमद नवाफ अल अहमद अल-सबा (Sheikh Ahmad Nawaf Al Ahmed Al-Sabah)को बधाई दी है। दरअसल, शेख अहमद नवाफ अल अहमद अल-सबा को कुवैत के प्रधानमंत्री के रूप में नियुक्त किया गया है। पीएम मोदी (PM Modi) ने ट्वीट कर बधाई दी और साथ ही दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत बनाने की बात कही.
बता दें कि पीएम मोदी ने ट्वीट कर लिखा कि, ‘शेख अहमद नवाफ अल अहमद अल-सबाह को कुवैत के प्रधानमंत्री के रूप में नियुक्ति पर मेरी बधाई और शुभकामनाएं. मैं हमारे देश के साथ कुवैत के द्विपक्षीय संबंधों को गहरा और विस्तारित करने के लिए उनके साथ काम करने की आशा करता हूं.
गौरतलब है कि भारत और कुवैत के बीच द्विपक्षीय संबंध पहले से ही काफी मजबूत बने हुए हैं. भारत और कुवैत ने साल 2021 में दोनों देशों के बीच राजनयिक संबंधों की स्थापना की 60वीं वर्षगांठ मनाई है.
विदेश मंत्रालय (MEA) के मुताबिक कोरोना की दूसरी लहर के बीच कुवैत ने भारत की काफी मदद की थी. विदेश मंत्रालय ने बताया कि भारत को ऑक्सीजन और अन्य राहत सामग्री के रूप में कुवैत ने सहायता प्रदान की थी.
फिलहाल कुवैती अमीर ने शेख अहमद नवाफ अल अहमद अल-सबा (Sheikh Ahmad Nawaf Al Ahmed Al-Sabah) को रविवार के दिन पीएम के रूप में नियुक्त किया और उन्हें नया कैबिनेट बनाने का काम दिया है. गौरतलब है कि इससे पहले अहमद नवाफ अल-अहमद अल-सबा उप प्रधानमंत्री और आंतरिक मंत्री के रूप में कार्य कर चुके हैं. वह तत्कालीन प्रधानमंत्री सबा अल-खालिद अल-हमद अल-सबा और उनके मंत्रिमंडल के इस्तीफे की मंजूरी के बाद प्रधानमंत्री बनाए गए हैं।
पाकिस्तानी नागरिकों के विदेश में भीख मांगने और ड्रग तस्करी, मानव तस्करी और अन्य आपराधिक…
कुछ दिनों पहले उद्धव ने अपने बेटे आदित्य ठाकरे के साथ मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से…
महाराष्ट्र के अमरावती में महानुभाव आश्रम के शताब्दी समारोह को संबोधित करते हुए भागवत ने…
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्लेन एक घर की चिमनी से टकरा गया। इसके बाद वह…
मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि मैं एलजी साहब का धन्यवाद देना चाहती हूं कि उन्होंने…
रवींद्र जडेजा की प्रेस कॉन्फ्रेंस विवाद के कारण एक टी20 मैच रद्द किए जाने की…