Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Kuwait Fire: इस वजह से गई 45 भारतीयों की जान…कुवैत अग्निकांड में बिल्डिंग को लेकर बड़ा खुलासा

Kuwait Fire: इस वजह से गई 45 भारतीयों की जान…कुवैत अग्निकांड में बिल्डिंग को लेकर बड़ा खुलासा

Kuwait Fire: कुवैत के दक्षिण मंगाफ जिले के एक लेबर कैंप में बुधवार को लगी भीषण आग में जान गंवाने वाले 45 भारतीयों का शव भारत पहुंचने वाला है। इस अग्निकांड को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है। जानकारी के मुताबिक जिस बिल्डिंग में आग लगने से 45 भारतीयों की मौत हो गई, उसके ग्राउंड फ्लोर […]

Advertisement
कुवैत अग्निकांड
  • June 14, 2024 10:30 am Asia/KolkataIST, Updated 7 months ago

Kuwait Fire: कुवैत के दक्षिण मंगाफ जिले के एक लेबर कैंप में बुधवार को लगी भीषण आग में जान गंवाने वाले 45 भारतीयों का शव भारत पहुंचने वाला है। इस अग्निकांड को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है। जानकारी के मुताबिक जिस बिल्डिंग में आग लगने से 45 भारतीयों की मौत हो गई, उसके ग्राउंड फ्लोर पर 24 से ज्यादा गैस सिलेंडर, प्लास्टिक, कागज, कार्डबोर्ड समेत कई ज्वलनशील पदार्थ रखे हुए थे।

लगा हुआ था ताला

द इंडियन एक्सप्रेस में छपी रिपोर्ट के मुताबिक छत पर ताला लगा था इस वजह से आग लगने के बाद श्रमिक भाग भी नहीं पाए। आग ग्राउंड फ्लोर पर शॉर्ट सर्किट होने से लगा था। कमरे में ताले लगे हुए थे। हादसे में बचे लोगों का कहना है कि 24 से ज्यादा गैस सिलेंडर रखे हुए थे। इस वजह से आग और बढ़ गई। आग तेजी से बढ़ी और कमरों में धुंआ भर गया। बिल्डिंग में ताला लगा हुआ था, जिस कारण लोग भाग भी नहीं सके। बता दें कि यह कुवैत के रिहायशी इमारतों में सबसे भयानक आग थी।

कोच्चि पहुंचेगा प्लेन

कुवैत में मौजूद भारतीय दूतावास ने जानकारी दी है कि आग लगने की घटना में मारे गए 45 भारतीयों के शवों को लेकर वायुसेना का एक विशेष विमान कोच्चि के लिए उड़ान भर चुका है। केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री कीर्ति वर्धन सिंह, जिन्होंने तेजी से वापसी सुनिश्चित करने के लिए कुवैती अधिकारियों के साथ समन्वय किया, विमान में मौजूद हैं।

 

Kuwait Fire: कुवैत अग्निकांड में अब तक 45 भारतीयों की मौत, शवों को लेकर रवाना हुआ विशेष विमान

Advertisement