नई दिल्ली। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने पार्टी नेताओं के साथ कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा की शुरुआत आज सुबह हरियाणा के कुरुक्षेत्र से कर दी है । बता दें , कुरुक्षेत्र के खानपुर कोलिया गांव से राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा शुरू हो गई है। राहुल गांधी सुबह हाफ बाजू की टी-शर्ट में […]
नई दिल्ली। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने पार्टी नेताओं के साथ कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा की शुरुआत आज सुबह हरियाणा के कुरुक्षेत्र से कर दी है । बता दें , कुरुक्षेत्र के खानपुर कोलिया गांव से राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा शुरू हो गई है। राहुल गांधी सुबह हाफ बाजू की टी-शर्ट में नज़र आए थे। जानकारी के मुताबिक , राहुल गांधी ने कुरुक्षेत्र के शाहबाद क्षेत्र में ये पदयात्रा निकाली है । इसी बीच कांग्रेस कार्यकर्ताओं में एक अलग जोश दिखाई दे रहा है । उन्होंने राहुल गांधी का स्वागत खूब धूम -धाम से किया था । इसके बाद यात्रा अब आगे बढ़ते हुए शाहाबाद के गांव त्योडा पहुंच गई है ।
बता दें , कांग्रेस की इस भारत जोड़ो यात्रा में सोमवार को राहुल गांधी के साथ महिलाएं भी शामिल होंगी । पार्टी सांसद जोथिमनी ने ट्विटर पर इसकी जानकारी सभी को दी थी । उन्होंने लिखा था कि ‘सोमवार को भारत जोड़ो यात्रा में महिलाएं चलेंगी और सबसे रोमांचक दिनों में से एक ये दिन होने वाला है । उन्होंने आगे कहा कि राहुल गांधी महिला सशक्तिकरण को लेकर प्रतिबद्ध हैं’। गौरतलब है कि सांसद जोथिमनी के इस ट्वीट को जयराम रमेश ने भी रीट्वीट किया था । इससे पहले दिसंबर में, राजस्थान में सवाई माधोपुर जिले के पीपुलवाड़ा में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने महिला सशक्तिकरण दिवस के मौके पर महिलाओं के साथ भारत जोड़ो यात्रा को जारी रखा था ।
जानकारी के अनुसार , शाहबाद के त्योडा गांव स्थित सरदारजी ढाबे पर राहुल गांधी का करीब 50 महिलाओं ने स्वागत किया था । बता दें ,इसी बीच पूर्व मंत्री गीता भुक्कल, अटेली की पूर्व विधायक अनीता यादव, कुमारी शैलजा। इन सब के अलावा छत्तीसगढ़ की महिला विंग प्रभारी सुनीता शेरावत, हरियाणा महिला प्रदेश अध्यक्ष सुधा भारद्वाज, हिमाचल प्रदेश की प्रभारी मंजू तोगड और रेनू बाला, कलानौर की विधायक शकुंतला खटक समेत स्थानीय महिला कार्यकर्ता वहां मौजूद थी ।
पार्टी सूत्रों ने बताया कि यात्रा 19 जनवरी को पंजाब के साथ साझा की जाने वाली सीमा के साथ हिमाचल के कुछ हिस्सों से होकर गुजरेगी – कांग्रेस द्वारा हाल ही में हुए हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनावों में जीत के बाद मार्ग तय किया गया था। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने पार्टी नेताओं के साथ कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा की शुरुआत हरियाणा के कुरुक्षेत्र से कर दी है।ये यात्रा 11 जनवरी से 20 जनवरी तक पंजाब में, 19 जनवरी को हिमाचल , 20 जनवरी को जम्मू और कश्मीर में प्रवेश करेगी और वहीं इस यात्रा का समापन हो जाएगा ।
दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!
India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार