Advertisement

Kurhani By-Election : 10 राउंड की गिनती पूरी, जेडीयू आगे, बीजेपी पीछे

कुढ़नी : बिहार की कुढ़नी विधानसभा सीट पर इस समय उपचुनाव काउंटिंग जारी है. जहाँ अब एक कुल 10 राउंड की काउंटिंग पूरी की जा चुकी है. अब तक वोट काउंट में JDU आगे रही है. जहां भाजपा इस समय 1 हजार वोटों के अंतर से पीछे चल रही है. भाजपा प्रत्याशी केदार गुप्ता को […]

Advertisement
Kurhani By-Election : 10 राउंड की गिनती पूरी, जेडीयू आगे, बीजेपी पीछे
  • December 8, 2022 11:49 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

कुढ़नी : बिहार की कुढ़नी विधानसभा सीट पर इस समय उपचुनाव काउंटिंग जारी है. जहाँ अब एक कुल 10 राउंड की काउंटिंग पूरी की जा चुकी है. अब तक वोट काउंट में JDU आगे रही है. जहां भाजपा इस समय 1 हजार वोटों के अंतर से पीछे चल रही है. भाजपा प्रत्याशी केदार गुप्ता को कुल 35569 वोट मिले हैं. वहीँ जेडीयू प्रत्याशी मनोज कुशवाहा 1429 वोटों से इस सीट से आगे हैं. शुरूआती कई राउंड में भाजपा को आगे देखा गया था लेकिन अब जेडीयू ने इस सीट से अपनी बढ़त बना ली है.

आंकड़े :

BJP 35569
JDU 36998
VIP 3057
AIMIM 1698
NOTA 2040

 

Advertisement