नई दिल्ली। टोक्यों ओलंपिक 2021 में रिकार्ड 87.58m दूर भाला फेंक नीरज चोपड़ा ने गोल्ड मेडल जीतकर और देश को गौरन्वावित होने का मौका दिया था। एक बार फिर से उन्होंने अपना कारनामा दोहराते हुए फिनलैंड में कुओर्ताने गेम्स में गोल्ड मेडल अपने नाम किया है।
इंडिया के स्टार जैवलिन थ्रो एथलीट नीरज चोपड़ा ने वर्ल्ड चैंपियन ग्रेनाडा के एंडरसन पीटर्स और त्रिनिदाद और टोबैगो के केशौर्न वाल्कोट को हराकर स्वर्ण पदक अपने नाम किया है। चोपड़ा ने रिकॉर्ड 86.69 मीटर दूर भाला फेंका, जो उनके साथ मुकाबला कर रहें प्रतिद्वंदियों को हराने के लिए काफी था। नीरज नें कुछ दिन पहले ही नया नेशनल रिकार्ड बनाया था। टोक्यों ओलंपिक 2021 के बाद उनका यह मात्र दूसरा ही कम्पिटीशन है। जिसमें वो हिस्सा ले रहे थे।
24 वर्षीय चोपड़ा अपने पहले प्रयास में ही इतना दूर भाला फेंक चुके थे। जिससे वो अपने प्रतिद्वन्दियों पीछे छोड़ सकते थे। हालांकि बाद में वो दो और प्रयास किये लेकिन बारिश के कारण ग्राउंड गीला होने के वजह नीरज संतुलन नहीं बना सके और फिसल गये, इसके कारण उन्होंने तीसरी बार प्रयास करने से मना कर दिया।
इस प्रतियोगिता में वाल्कोट ने 86.64 मीटर दूर जैवलिन थ्रो कर सिल्वर पदक अपनें नाम किया, जो नीरज के थ्रो सिर्फ .03 मीटर पीछे था। जबकि पीटर्स 84.75 मीटर दूर थ्रो करके तीसरे स्थान पर रहे।
नीरज चोपड़ा के इस कारनामें से खुश होकर खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ट्वीट कर उनकी तारीफ की। अनुराग नें नीरज का विडियो शेयर करते हुए उन्हें बधाई और आगे के गेम के लिए शुभकामनाएं दी।
India Presidential Election: जानिए राष्ट्रपति चुनाव से जुड़ी ये 5 जरुरी बातें
प्रियंका गांधी संसद परिसर में एक बैग लेकर पहुंचीं, जिस पर "फिलिस्तीन" लिखा था और…
लखनऊ से पलिया हवाई पट्टी के लिए विमान सेवा शुरू हो गई है, लेकिन पहले…
112 के कंट्रोल रूम पर हर साल हजारों फेक कॉल्स आती हैं। पिछले एक साल…
ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी ने कांग्रेस को जमकर लताड़ लगाई है। टीएमसी नेता…
बेकाबू भीड़ के कारण आयोजकों को मजबूर उठाना पड़ सख्त कदम....
आज 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के शेड्यूल का एलान होगा. यह पहले ही साफ हो चुका…