पटना। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज स्वतंत्रता सेनानी बाबू वीर कुवंर सिंह के विजयोत्सव कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बिहार पहुंचे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना एयरपोर्ट पर उनका स्वागत किया. इस दौरान उन्होंने एयरपोर्ट के लाउंज में मुख्यमंत्री नीतीश के साथ एक छोटी बैठक भी की है।
गृहमंत्री शाह पटना एयरपोर्ट से सीधे कार्यक्रम स्थल के रवाना हो गए. वहां पर वो सन् 1857 की क्रांति में अंग्रेजों से लोहा लेने वाले बाबू वीर कुंवर सिंह के विजयोत्सव कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. इस कार्यक्रम में बिहार के कई बड़े नेता शामिल होंगे. जिसमें पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी, बिहार सरकार में मंत्री शाहनवाज हुसैन, पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद, बिहार की उपमुख्यमंत्री रेणु देवी सिहत कई नेता शामिल होंगे।
बिहार सरकार ने इस कार्यक्रम को भव्य बनाने के लिए पूरी तैयारी कर ली है. बताया जा रहा है कि इस कार्यक्रम में 75 हजार तिरंगे लहराकर कीर्तिमान बनाया जाएगा. पूर्व उपमुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद सुशील मोदी ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि स कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर महानायक कुंवर सिंह के प्रति अपना आदर प्रकट करे।
बता दें कि 80 साल की उम्र में सन् 1857 की क्रांति के दौरान अंग्रेजों से लोहा लेने वाले बाबू वीर कुंवर सिंह की याद में प्रतिवर्ष जगदीशपुर स्थित किला परिसर में विजयोत्सनव कार्यक्रम मनाया जाता है. बताया जाता है कि बाबू वीर कुंवर सिंह ने अंग्रेजों से युद्ध में जगदीशपुर रियासत को आजाद करा लिया था. लेकिन कुछ समय बाद ही युद्ध में दौरान घायल होने की वजह से वे वीरगति को प्राप्त हो गए।
जयपुर में भीषण आग में मरने वालों की संख्या बढ़ती जा रही है। अब तक…
बिहार के जमुई जिले में प्रेमी-प्रेमिका की मुलाकात का मामला चर्चा में है। जानकारी के…
जीएसटी काउंसिल की 55वीं बैठक कल से जैसलमेर में शुरू हो गई है और काउंसिल…
फिल्म मुफासा ने अपने पहले दिन 10 करोड़ रुपये की कमाई की है। हालांकि, यह…
बांग्लादेश के अंतरिम सरकार में सलाहकार महफूज आलम ने भारत के कई इलाकों पर कब्जा…
गोविंदा ने 1987 में सुनीता से शादी की थी, लेकिन इस बात को उन्होंने फिल्म…