कुवंर सिंह विजयोत्सव: बिहार पहुंचे गृहमंत्री अमित शाह, मुख्यमंत्री नीतीश से की मुलाकात

कुवंर सिंह विजयोत्सव: पटना।  केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज स्वतंत्रता सेनानी बाबू वीर कुवंर सिंह के विजयोत्सव कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बिहार पहुंचे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना एयरपोर्ट पर उनका स्वागत किया. इस दौरान उन्होंने एयरपोर्ट के लाउंज में मुख्यमंत्री नीतीश के साथ एक छोटी बैठक भी की है। कार्यक्रम स्थल के […]

Advertisement
कुवंर सिंह विजयोत्सव: बिहार पहुंचे गृहमंत्री अमित शाह, मुख्यमंत्री नीतीश से की मुलाकात

Vaibhav Mishra

  • April 23, 2022 2:27 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

कुवंर सिंह विजयोत्सव:

पटना।  केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज स्वतंत्रता सेनानी बाबू वीर कुवंर सिंह के विजयोत्सव कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बिहार पहुंचे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना एयरपोर्ट पर उनका स्वागत किया. इस दौरान उन्होंने एयरपोर्ट के लाउंज में मुख्यमंत्री नीतीश के साथ एक छोटी बैठक भी की है।

कार्यक्रम स्थल के लिए हुए रवाना

गृहमंत्री शाह पटना एयरपोर्ट से सीधे  कार्यक्रम स्थल के रवाना हो गए. वहां पर वो सन् 1857 की क्रांति में अंग्रेजों से लोहा लेने वाले बाबू वीर कुंवर सिंह के विजयोत्सव कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. इस कार्यक्रम में बिहार के कई बड़े नेता शामिल होंगे. जिसमें पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी, बिहार सरकार में मंत्री शाहनवाज हुसैन, पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद, बिहार की उपमुख्यमंत्री रेणु देवी सिहत कई नेता शामिल होंगे।

75 हजार तिरंगे लहराने का बनेगा कीर्तिमान

बिहार सरकार ने इस कार्यक्रम को भव्य बनाने के लिए पूरी तैयारी कर ली है. बताया जा रहा है कि इस कार्यक्रम में 75 हजार तिरंगे लहराकर कीर्तिमान बनाया जाएगा. पूर्व उपमुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद सुशील मोदी ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि स कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर महानायक कुंवर सिंह के प्रति अपना आदर प्रकट करे।

जगदीशपुर रियासत को कराया था स्वतंत्र

बता दें कि 80 साल की उम्र में सन् 1857 की क्रांति के दौरान अंग्रेजों से लोहा लेने वाले बाबू वीर कुंवर सिंह की याद में प्रतिवर्ष जगदीशपुर स्थित किला परिसर में विजयोत्सनव कार्यक्रम मनाया जाता है. बताया जाता है कि बाबू वीर कुंवर सिंह ने अंग्रेजों से युद्ध में जगदीशपुर रियासत को आजाद करा लिया था. लेकिन कुछ समय बाद ही युद्ध में दौरान घायल होने की वजह से वे वीरगति को प्राप्त हो गए।

 

यह भी पढ़ें:

Delhi-NCR में बढ़े कोरोना के केस, अध्यापक-छात्र सब कोरोना की चपेट में, कहीं ये चौथी लहर का संकेत तो नहीं

IPL 2022 Playoff Matches: ईडन गार्डन्स में हो सकते हैं आईपीएल 2022 के प्लेऑफ मुकाबले, अहमदाबाद में होगा फाइनल

Advertisement